रेलवे ने यात्री बोगियों का इस्तेमाल करते हुए पहली एसी पार्सल ट्रेन चलाई

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:09 IST2021-10-01T21:09:14+5:302021-10-01T21:09:14+5:30

Railways runs first AC parcel train using passenger coaches | रेलवे ने यात्री बोगियों का इस्तेमाल करते हुए पहली एसी पार्सल ट्रेन चलाई

रेलवे ने यात्री बोगियों का इस्तेमाल करते हुए पहली एसी पार्सल ट्रेन चलाई

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर रेलवे ने शुक्रवार से अपनी पहली वातानुकूलित पार्सल ट्रेन चलाई। इस ट्रेन में यात्री बोगियों का इस्तेमाल कर चॉकलेट तथा नाश्ते का सामान ले जाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे, फिरोजपुर संभाग में सनेहवाल से जबकि दक्षिण-पश्चिम रेलवे में यशवंतपुर तक इसका संचालन कर रहा है।

रेलवे ने कहा कि यह पहली बार है कि यात्रियों को ले जाने वाले पारंपरिक वातानुकूलित आईसीएफ कोचों का उपयोग कार्गो परिवहन के लिए किया गया है।

रेलवे ने कहा, ''20 सेकंड एसी / थर्ड एसी कोच वाली पहली एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन आज रेफ्रिजरेटेड कार्गो लेकर फिरोजपुर डिविजन के सनेहवाल से दक्षिण-पश्चिम रेलवे में यशवंतपुर के लिये रवाना हुई। यह पहली बार है कि यात्रियों को ले जाने वाले पारंपरिक वातानुकूलित आईसीएफ कोचों का उपयोग कार्गो परिवहन के लिए किया गया है।''

अधिकारियों ने कहा कि प्रयोग के तहत यात्री डिब्बों की सीटों को हटा दिया गया है ताकि ऐसे डिब्बों का इस्तेमाल किया जा सके जो बेकार पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि इसके जरिये नाश्ते का सामान, चॉकलेट, चॉकलेट के लिए कच्चा माल, मैगी नूडल्स, सॉस और कपड़ा आदि भेजा गया है। इस सामान का कुल वजन 121 टन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways runs first AC parcel train using passenger coaches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे