रेलवे ने की बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:31 IST2021-07-01T19:31:05+5:302021-07-01T19:31:05+5:30

Railways commissions fresh water tunnel aquarium at Bangalore Railway Station | रेलवे ने की बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत

रेलवे ने की बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत

बेंगलुरु, एक जुलाई भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने एचएनआई एक्वाटिक किंगडम के सहयोग से यहां क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर आम लोगों के लिये ताजा पानी के सुरंग एक्वेरियम की शुरूआत की है यह रेलवे की पहली मोबाइल योजना है ।

आआरएसडीसी ने बयान जारी कर बृहस्पतिवार को बताया कि यह एक्वेरियम अमेजॉन नदी की अवधारणा पर आधारित अपनी तरह का अनूठा जलीय पार्क है जो वहां आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करेगा ।

बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने वाला यह सुरंग एक्वेरियम भारतीय रेल के लिये राजस्व अर्जित करने वाला भी बनेगा । इसमें कहा गया है कि इसके लिये बेहद कम प्रति यात्री 25 रुपये का प्रवेश शुल्क रखा गया है ।

आईआरएसडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के लोहिया ने बताया, ''यह जलीय एक्वेरियम यात्रियों एवं आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और इससे न केवल एक सुखद अनुभव होगा, बल्कि यह शिक्षाप्रद होगा। कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुये एक्वेरियम में एक बार में केवल 25 यात्री जा सकते हैं ।''

बयान में कहा गया है कि 12 फुट लंबा यह जलीय जीवन भारतीय रेलवे का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें विभिन्न वनस्पतियां और जीव हैं, और इसका प्रवेश द्वार समुद्री जीवन की एक झलक देता है, जिसमें एक सुंदर डॉल्फ़िन आगंतुकों का मुस्कान के साथ अभिवादन करती है।

आईआरएसडीसी को यात्रियों का अनुभव बढ़ाने और यात्रा को एक सुरक्षित तथा परेशानी मुक्त अनुभव बनाने के लिए पांच रेलवे स्टेशनों- केएसआर बेंगलुरु, पुणे, आनंद विहार, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में सुविधा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है।

शीघ्र ही, आईआरएसडीसी चरणबद्ध तरीके से 90 और स्टेशनों का सुविधा प्रबंधन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways commissions fresh water tunnel aquarium at Bangalore Railway Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे