भारतीय रेलवे में 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' पद खत्म, नई भर्ती नहीं, जानिए क्या है कारण

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 3, 2020 13:49 IST2020-12-03T13:48:01+5:302020-12-03T13:49:05+5:30

भारतीय रेलवे ने आदेश जारी कर कहा कि 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' पर नई नियुक्ति नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति दी है।

Railway Recruitment 2020 khalasi no new vacancy rrb sarkari naukri regular employees appointed only order | भारतीय रेलवे में 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' पद खत्म, नई भर्ती नहीं, जानिए क्या है कारण

एक दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी। (file photo)

Highlightsअगस्त में भी एक पत्र के माध्यम से यह संकेत दिया गया था।रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

नई दिल्लीःभारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि लंबे समय से चली आ रही 'खलासी' या 'बंगला चपरासी' की नियुक्ति प्रणाली को खत्म किया जाएगा।

अगस्त में भी एक पत्र के माध्यम से यह संकेत दिया गया था। 1 दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी। लेकिन महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को भरने की अनुमति दी है।

रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई। हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा अगस्त में एक पत्र में संकेत दिया गया था कि लंबे समय से चली आ रही 'खलासी' की नियुक्ति प्रणाली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। उसके बाद एक दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी।

आरआरबी की ओर से आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने के खबर के बीच रेलवे ने कुछ पदों पर नियुक्तियों को रोकने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, खलासी के इन पदों पर अब जीएम यानी सिर्फ महाप्रबंधक ही सीधी नियुक्ति कर पाएंगे।नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 ,208 पदों के लिए इस महीने की 28 तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी जो मार्च के आखिरी तक चलेंगी।

Web Title: Railway Recruitment 2020 khalasi no new vacancy rrb sarkari naukri regular employees appointed only order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे