रेलवे ग्राहकों को माल पहुंचने में देरी के लिये छ्रट, ‘कैशबैक’ देने पर कर रही विचार

By भाषा | Updated: June 11, 2020 05:27 IST2020-06-11T05:27:00+5:302020-06-11T05:27:00+5:30

रेलवे की माल ढुलाई से कमाई इस साल अप्रैल-मई के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 8,283 रुपये कम हुई है। यह बताता है कि कोरोना वायरस संकट के बीच रेलवे के लिये कमाई के लिहाज से यह नरम वर्ष रह सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

Railway customers considering giving cash, 'cashback' for delay in arrival of goods | रेलवे ग्राहकों को माल पहुंचने में देरी के लिये छ्रट, ‘कैशबैक’ देने पर कर रही विचार

‘लॉकडाउन’ के दौरान माल भाड़ा कमाई में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान उठाने के बाद रेलवे अब अपनी कमाई बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

Highlightsरेलवे माल ढुलाई को आकर्षक और व्यवहारिक बनाने के लिये विभिन्न उपायों पर गौर कर रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

नयी दिल्ली: रेलवे माल ढुलाई को आकर्षक और व्यवहारिक बनाने के लिये विभिन्न उपायों पर गौर कर रही है। इसके तहत माल भाड़े से कमाई बढ़ाने के लिये लंबी दूरी के वस्तुओं के परिवहन पर कुछ छूट, देरी से डिलिवरी पर ‘कैशबैक’ जैसी अनूठी पेशकश पर विचार किया जा रहा है। ‘लॉकडाउन’ के दौरान माल भाड़ा कमाई में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक नुकसान उठाने के बाद रेलवे अब अपनी कमाई बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार रेलवे की माल ढुलाई से कमाई इस साल अप्रैल-मई के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 8,283 रुपये कम हुई है। यह बताता है कि कोरोना वायरस संकट के बीच रेलवे के लिये कमाई के लिहाज से यह नरम वर्ष रह सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

इसमें रेलवे के माध्यम से वस्तुओं की ढुलाई को और व्यवहारिक तथा आकर्षक बनाने के लिये उपायों पर विचार किया गया। उन्होंने रेल मंडलों को रेलवे से सामान की ढुलाई को लेकर स्थानीय कारोबारियों और माल आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें यथासंभव निर्धारित पार्सल ट्रेन चलाने के निर्देश दिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गयी कि क्या हम अपने ग्राहकों को देरी से सामान की डिलिवरी पर छूट या ‘कैशबैक’ दे सकते हैं जैसा हम तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में कर रहे हैं। साथ ही लंबी दूरी के लिये माल ढुलाई पर रियायती दरों की पेशकश पर भी विचार किया गया।’’ आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के देरी से पहुंचने पर क्षतिपूर्ति की पेशकश की जाती है।

अधिकारी के अनुसार इस बात पर भी चर्चा हुई कि मंडल कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से समन्वय कर एक कार्य योजना तैयार करे ताकि ओड़िशा में कोयला खानों से सीधे ईंधन देश के दक्षिण भागों में स्थित बिजली संयंत्रों को पहुंचाया जा सके। 

Web Title: Railway customers considering giving cash, 'cashback' for delay in arrival of goods

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे