पटरी पर नहीं आ रही रेलवे की खान पान सेवा, पश्चिम एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में मिली शराब की बोतल

By महेश खरे | Updated: August 17, 2019 08:43 IST2019-08-17T08:38:01+5:302019-08-17T08:43:24+5:30

वलसाड कानपुर एक्सप्रेस के चलने के कुछ समय पहले किसी यात्री ने ट्रेन में दूसरे ब्रांड के पानी की बोतलें चढ़ाने की तैयारी की शिकायत कर दी. नतीजतन ट्रेन की रवानगी के पांच मिनट पहले पानी के बॉक्स बरामद कर लिए गए.

Railway catering service not coming on track, pantrycar found a large cache of bottles of Neer and other brands | पटरी पर नहीं आ रही रेलवे की खान पान सेवा, पश्चिम एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में मिली शराब की बोतल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमुंबई से आ रही पश्चिम एक्सप्रेस में छापामारी के बाद तो हड़कंप ही मच गया था. नवसारी रेलवे स्टेशन पर मारे गये छापे में आरओ फिल्टर प्लांट में गंदगी पाई गई.

लगभग दो माह की अवधि में कई ट्रेनों में हुए औचक निरीक्षण के बाद यात्री पेंट्रीकार की सेवाओं का लाभ उठाने से परहेज करने लगे हैं. उल्लेखनीय बात यह रही कि ये छापामारी यात्रियों की शिकायत पर ही हुई. मुंबई से आ रही पश्चिम एक्सप्रेस में छापामारी के बाद तो हड़कंप ही मच गया था.

हुआ यूं कि इस ट्रेन में नीर पानी की बोतल की जगह कोई दूसरी ही बोतलें पेंट्रीकार के कर्मचारियों द्वारा बेचे जाने की शिकायत रेलवे प्रशासन से की गई. दूसरे ब्रांड की ये बोतलें सूरत रेलवे स्टेशन से चढ़ाई जाती थीं. रेलवे प्रशासन ने योजना बना कर जब छापेमारी की तो पेंट्रीकार में नीर के अलावा दूसरे ब्रांड की बोतलों का जखीरा बड़े पैमाने पर बरामद हुआ.

पश्चिम रेलवे के वलसाड स्टेशन पर भी इसी तरह दूसरे ब्रांड की बोतलें पकड़ी गईं. वलसाड कानपुर एक्सप्रेस के चलने के कुछ समय पहले किसी यात्री ने ट्रेन में दूसरे ब्रांड के पानी की बोतलें चढ़ाने की तैयारी की शिकायत कर दी. नतीजतन ट्रेन की रवानगी के पांच मिनट पहले पानी के बॉक्स बरामद कर लिए गए.

पेंट्रीकार में शराब की बोतलें: वैसे तो वापी, वलसाड से गुजरने वाली ट्रेनों में शराब मिलना अब कोई खबर नहीं मानी जाती.

छोटे स्टेशन पर क्र ेट और पेटियों में शराब की बोतलें चढ़ाकर सूरत में उतार ली जाती हैं. रेलवे का सहयोग इतना रहता है कि सहारा दरवाजा से सटे आउटर पर बिना नागा ट्रेनें रु कती हैं, इसका लाभ उठा कर पेटियां उतार ली जाती हैं. अभी कुछ दिन पहले तो एक ट्रेन की पेंट्रीकार में विदेशी शराब की दो बोतलें बरामद की गईं.

बताया जाता है कि पहले दर्जे के माननीय यात्रियों की डिमांड पूरी करने के लिए रखी गई थीं. मामले की जांच चल रही हैं दूध की थैलियां उबाल कर बन रही थी चाय इसी माह 2 अगस्त को सूरत में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में दूध की प्लास्टिक थैलियों और टी बैग को उबाल कर चाय बनाते हुए कर्मचारी को रंगेहाथों पकड़ा गया.

यह छापामारी और किसी ने नहीं जेएमएफसी मजिस्ट्रेट स्क्वाड ने की थी. ऐसी चाय यात्रियों के स्वास्थ्य पर कैसा प्रभाव डालती, यह सहज ही समझा जा सकता है. आरओ प्लांट में मिली गंदगी लंबी दूरी वाली ट्रेनों की पेंट्रीकार में गंदगी की शिकायतें तो आम हैं. यात्री के ध्यान दिलाए जाने पर दु्र्व्यवहार किए जाने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है. नवसारी रेलवे स्टेशन पर मारे गये छापे में आरओ फिल्टर प्लांट में गंदगी पाई गई.

Web Title: Railway catering service not coming on track, pantrycar found a large cache of bottles of Neer and other brands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे