रेल सेवा के महामारी के पूर्व स्तर पर अगले दो महीने में पहुंचने की संभावना

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:11 IST2021-04-01T21:11:47+5:302021-04-01T21:11:47+5:30

Rail service epidemic likely to reach pre-level in next two months | रेल सेवा के महामारी के पूर्व स्तर पर अगले दो महीने में पहुंचने की संभावना

रेल सेवा के महामारी के पूर्व स्तर पर अगले दो महीने में पहुंचने की संभावना

नयी दिल्ली, एक अप्रैल राज्यों से अनुमति मिलने और कोराना वायरस की स्थिति नियंत्रण में रहने पर रेलवे के अगले दो महीने में कोविड-19 महामारी के पहले की तरह अपनी ट्रेन सेवा बहाल करने की संभावना है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि ये सभी विशेष ट्रेनें होंगी और यह नियमित सेवा नहीं होगी।

वर्तमान में केवल 66 प्रतिशत ट्रेनें चलायी जा रही हैं और विशेष ट्रेनों के तौर पर इनका परिचालन हो रहा है।

विशेष ट्रेनों में किराया थोड़ा ज्यादा है और कुछ श्रेणियों को छोड़कर किसी तरह की रियायत नहीं दी जा रही और पूरी तरह से आरक्षित सेवा के तौर पर इनका परिचालन हो रहा है।

पिछले साल मार्च में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही रेलवे की सभी नियमित यात्री सेवा स्थगित है। लेकिन रेलवे ने मई 2020 से चरणबद्ध तरीके से विशेष ट्रेनों की सेवा शुरू की थी।

फिलहाल 77 प्रतिशत मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें सेवा में हैं, 91 प्रतिशत उपनगरीय ट्रेनों तथा 20 प्रतिशत पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अगले दो महीने में हम अपने विशेष ट्रेनों के साथ सेवा के मामले में कोविड-19 की पूर्व की स्थिति में पहुंच जाएंगे। हालांकि, यह राज्यों की मंजूरी और कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करेगा।’’

महामारी के पहले रोजाना औसतन 1768 एक्सप्रेस ट्रेनें चलती थी और अब 1353 ट्रेनें चल रही है। महामारी के पहले रोजाना 3634 पैसेंजर ट्रेनें चलती थी जबकि वर्तमान में केवल 740 ट्रेंने चल रही हैं। हालांकि कोविड-19 के पहले रोजाना 5881 उपनगरीय ट्रेनें चलती थी और अब 5381 ट्रेनें चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rail service epidemic likely to reach pre-level in next two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे