बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 लोगों की मौत,कई घायल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 3, 2019 08:12 IST2019-02-03T07:50:27+5:302019-02-03T08:12:43+5:30

इस रेल हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए है।

Rail accident in bihar updates Seemanchal Express Nine bogies derailed | बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 लोगों की मौत,कई घायल

बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 लोगों की मौत,कई घायल

बिहार के हाजीपुर में जोगबनी  सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वहीं, प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार की सुबह हुआ। हालांकि में गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में लाया गया है।

सीमांचल एक्सप्रेस (12487) जोगबनी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है। बिहार के हाजीपुर में 3 फरवरी (रविवार) को सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। 



इससे पहले खबरें थीं कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को सुबह 4 बजे सहदोई बुजुर्ग के पास जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल  सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत नौ बोगियां पटरी से उतर गईं और एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ते चले गए। हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। 


रेलवे मंत्रालय ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हादसा हुआ है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अडिशनल डायरेक्टर जनरल (पीआर रेलवे) स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि 'हमारी प्राथमिकता इस वक्त बचाव ऑपरेशन पर है। एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है। रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।' 

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने हादसे को लेकर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये है।  
सोनपुर — 06158221645 
हाजीपुर —06224272230 
बरौनी — 0627923222




  

English summary :
Seemanchal Express train accident news: Nine bogies of Anand Vihar-Radhikapur Simanchal Express derailed in Hajipur in Bihar. In this train accident, 6 passengers were killed and many injured.


Web Title: Rail accident in bihar updates Seemanchal Express Nine bogies derailed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे