पान मसाला बनाने वाले समूह के ठिकानों पर छापे, 400 करोड़ के बेहिसाब लेन-देन का पता चला

By भाषा | Updated: July 30, 2021 18:15 IST2021-07-30T18:15:52+5:302021-07-30T18:15:52+5:30

Raids on the premises of Pan Masala making group, unaccounted transactions worth 400 crores unearthed | पान मसाला बनाने वाले समूह के ठिकानों पर छापे, 400 करोड़ के बेहिसाब लेन-देन का पता चला

पान मसाला बनाने वाले समूह के ठिकानों पर छापे, 400 करोड़ के बेहिसाब लेन-देन का पता चला

नयी दिल्ली, 30 जुलाई आयकर विभाग ने उत्तर भारत में स्थित 'पान मसाला' बनाने वाले समूह के कई ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद 400 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीबीडीटी के मुताबिक, आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को समूह के कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और कोलकाता में स्थित कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी की। पान मसाला बनाने वाला यह समूह रियल स्टेट का भी कारोबार करता है।

सीबीडीटी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि छापेमारी में समूह के 400 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध लेन-देन के बारे में पता चला है। इस वक्तव्य में समूह की पहचान नहीं बताई गई है।

सीबीडीटी के वक्तव्य के मुताबिक, समूह को पान मसाला की बेहिसाब बिक्री और रियल स्टेट कारोबार के जरिये बहुत अधिक मुनाफा हो रहा था। समूह ने मुनाफे की इस कमाई को फर्जी कंपनियों के जरिए दोबारा अपने कारोबार में लगा दिया।

आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान 52 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोना भी बरामद किया। आरोपी समूह ने फर्जी कंपनियों के जरिए देश भर में अपना कारोबार फैला रखा था। इन फर्जी कंपनियों के जरिए समूह ने केवल तीन साल के भीतर बैंकों से करीब 226 करोड़ रुपये का ऋण लेकर रियल स्टेट के कारोबार में लगा दिया।

जांच में समूह की ऐसी 115 फर्जी कंपनियों और इनके 24 फर्जी खातों के बारे में भी पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on the premises of Pan Masala making group, unaccounted transactions worth 400 crores unearthed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे