दक्षिण के आध्यात्मिक गुरू के परिसरों पर छापे, 500 करोड़ से ज्यादा बेहिसाब आय का पता चला

By भाषा | Published: October 19, 2019 11:28 AM2019-10-19T11:28:29+5:302019-10-19T11:28:29+5:30

आयकर विभाग की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुल 43.9 करोड़ रुपये नकद और 18 करोड़ रुपये की अमेरिकी मुद्रा जब्त की गयी।

Raids on the campuses of the spiritual gurus of the South, more than 500 crores of unclaimed income were discovered | दक्षिण के आध्यात्मिक गुरू के परिसरों पर छापे, 500 करोड़ से ज्यादा बेहिसाब आय का पता चला

दक्षिण के आध्यात्मिक गुरू के परिसरों पर छापे, 500 करोड़ से ज्यादा बेहिसाब आय का पता चला

Highlights कंपनियों की स्थापना आध्यात्मिक गुरू कल्कि भगवान ने की है। छापे की प्रक्रिया जारी है। इस बात के प्रमाण मिले हैं कि समूह अपनी प्राप्तियों को अपने अनेक केंद्रों या आश्रमों में छिपा रहा है।

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि आध्यात्मिक गुरू कल्कि भगवान द्वारा स्थापित कंपनियों और ट्रस्टों के दक्षिणी राज्यों में फैले परिसरों पर तलाशी में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है। अघोषित आय में करीब 409 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकद प्राप्तियां शामिल हैं। आयकर विभाग की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुल 43.9 करोड़ रुपये नकद और 18 करोड़ रुपये की अमेरिकी मुद्रा जब्त की गयी।

कुल 93 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी जब्त की गयी। पता चला कि यह समूह कर पनाहगाह के रूप में मशहूर क्षेत्रों में निवेश कर रहा है और आयकर विभाग भारत में करदेय आय को भारत के बाहर इकाइयों में भेजे जाने की जांच कर रहा है। आंध्र प्रदेश के वरदैयाहपालेम, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में ‘आरोग्य पाठ्यक्रम’ चलाने वाली कंपनियों और ट्रस्टों के करीब 40 परिसरों पर बुधवार को छापे मारे गये। कंपनियों की स्थापना आध्यात्मिक गुरू कल्कि भगवान ने की है। छापे की प्रक्रिया जारी है।

आयकर विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार छापों में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि समूह अपनी प्राप्तियों को अपने अनेक केंद्रों या आश्रमों में छिपा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘समझा जाता है कि समूह ने दस्तावेजी मूल्यों से अधिक कीमत पर संपत्तियों की बिक्री से नकदी प्राप्ति कर भी बेहिसाब आय अर्जित की।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि बेहिसाब नकदी का प्रारंभिक आकलन बताता है कि वित्त वर्ष 2014-15 के बाद से 409 करोड़ रुपये की प्राप्तियां हुईं। हालांकि आयकर विभाग ने कल्कि भगवान का नाम नहीं लिया है और उनकी पहचान केवल एकात्मता दर्शन वाले आध्यात्मिक गुरू के तौर पर की है।

Web Title: Raids on the campuses of the spiritual gurus of the South, more than 500 crores of unclaimed income were discovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे