सूरत के एक समूह के परिसरों पर छापे, 650 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेने-देन का पता चला

By भाषा | Updated: December 10, 2021 17:09 IST2021-12-10T17:09:19+5:302021-12-10T17:09:19+5:30

Raids on premises of a group in Surat, suspicious transactions worth over Rs 650 crore unearthed | सूरत के एक समूह के परिसरों पर छापे, 650 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेने-देन का पता चला

सूरत के एक समूह के परिसरों पर छापे, 650 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेने-देन का पता चला

नयी दिल्ली,10 दिसंबर आयकर विभाग ने निर्माण और वित्तपोषण क्षेत्र से जुड़ी सूरत की एक कंपनी के परिसर पर छापेमारी कर 650 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेन-देन का पता लगाया है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई में अज्ञात समूह के कम से कम 40 ठिकानों पर तीन दिसंबर को छापे मारे गए थे।

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ खाता-बही बरामद किये गये है।

बयान में दावा किया गया,‘‘ इन साक्ष्यों के प्रारंभिक आकलन इस बात का संकेत देते हैं कि 300 करोड़ से अधिक की बेहिसाबी नकदी की रसीद फ्लैट अथवा भूमि की बिक्री से जुड़ी हुई है, लेकिन इसका कोई लेखा जोखा नहीं है।’’

इसने ‘‘रियल एस्टेट में 200 करोड़ से अधिक और कर्ज के माध्यम से 100 करोड़ रुपये से अधिक का अस्पष्ट निवेश’’ पाने का भी दावा किया।

सीबीडीटी ने कहा कि चार करोड़ रुपये की नकदी और तीन करोड़ के आभूषण भी छापेमारी के दौरान बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on premises of a group in Surat, suspicious transactions worth over Rs 650 crore unearthed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे