धन शोधन मामले में ईआरईओ समूह के सीईओ और सीएफओ से जुड़े परिसरों में छापेमारी

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:26 IST2021-11-22T22:26:08+5:302021-11-22T22:26:08+5:30

Raids on premises linked to CEO and CFO of EREO Group in money laundering case | धन शोधन मामले में ईआरईओ समूह के सीईओ और सीएफओ से जुड़े परिसरों में छापेमारी

धन शोधन मामले में ईआरईओ समूह के सीईओ और सीएफओ से जुड़े परिसरों में छापेमारी

नयी दिल्ली, 22 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय ने रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में दर्जनों स्थानों पर छापा मारा।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत समूह के सीईओ और सीएफओ से जुड़े परिसरों में छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और चंडीगढ़ में करीब दर्जन भर परिसरों में छापा मारा गया।

संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के मामले में समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। धन शोधन का यह मामला मकान खरीदने वालों के 2,600 करोड़ रुपये की कथित हेरा-फेरी से जुड़़ा है।

आव्रजन अधिकारियों ने गोयल को 11 नवंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका, जब वह ‘‘देश छोड़कर जाने का प्रयास कर रहा था। उसके बाद चंडीगढ़ में यह गिरफ्तारी हुई।

ईडी द्वारा गोयल के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस के आधार पर आव्रजन अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। गोयल से हवाई अड्डे पर पूछताछ की गई और एजेंसी ने उसे हिरासत में ले लिया, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने चंडीगढ़ में उससे पूछताछ की। गोयल के बहन की शादी भाजपा नेता सुधांशु मित्तल से हुई है।

ईडी ने कहा कि गोयल के खिलाफ उसकी जांच हरियाणा की पंचकूला पुलिस और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा आईआरईओ प्राइवेट लिमिटेड और आईआरईओ फिवरीवर प्राइवेट लिमिटेड जैसे कंपनियों और ललित गोयल तथा अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के आधार पर की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कुछ नयी सूचना मिलने के बाद सोमवार को छापा मारा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on premises linked to CEO and CFO of EREO Group in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे