मीडिया समूह पर छापेमारी: धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग निंदनीय, माकपा ने कहा

By भाषा | Updated: July 22, 2021 17:08 IST2021-07-22T17:08:44+5:302021-07-22T17:08:44+5:30

Raids on media group: Abuse of central agencies for intimidation is condemnable, says CPI(M) | मीडिया समूह पर छापेमारी: धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग निंदनीय, माकपा ने कहा

मीडिया समूह पर छापेमारी: धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग निंदनीय, माकपा ने कहा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई माकपा ने मीडिया समूह ‘दैनिक भास्कर’ के खिलाफ आयकर छापेमारी को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के खिलाफ भी कर चोरी के आरोप में छापेमारी की।

दैनिक भास्कर के मामले में भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, नोएडा और देश के कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। दैनिक भास्कर हिंदी और गुजराती में अखबार के संस्करण प्रकाशित करता है।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार का छापा राज काम नहीं करेगा। सच्चाई को सामने आने से डराने और रोकने की कोशिश हो रही है लेकिन गंगा में तैरते शवों की तरह मोदी सरकार कुछ छिपा नहीं सकती। डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग निंदनीय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on media group: Abuse of central agencies for intimidation is condemnable, says CPI(M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे