'सीबीआई के पास कोई काम नहीं, जब फ्री होती है कार्ति चिदंबरम के आवास पर रेड करने चली आती है' : कांग्रेस

By रुस्तम राणा | Published: July 9, 2022 06:51 PM2022-07-09T18:51:58+5:302022-07-09T18:54:44+5:30

केएस अलागिरी ने शनिवार को कहा कि चिदंबरम के खिलाफ की जा रही छापेमारी से पता चलता है कि सीबीआई के पास करने के लिए कोई काम नहीं है। 

Raids being conducted against Chidambaram show that CBI has got no work to do says congress | 'सीबीआई के पास कोई काम नहीं, जब फ्री होती है कार्ति चिदंबरम के आवास पर रेड करने चली आती है' : कांग्रेस

'सीबीआई के पास कोई काम नहीं, जब फ्री होती है कार्ति चिदंबरम के आवास पर रेड करने चली आती है' : कांग्रेस

Highlightsकार्ति चिदंबरम के आवास पर सीबीआई रेड की कांग्रेस ने की कड़ी निंदाकेएस अलागिरी ने कहा- जब भी सीबीआई फ्री होती है उनके आवास चली आती हैकथित चीनी वीजा घोटाले के संबंध में सीबीआई ने की थी रेड

चेन्नई: सीबीआई द्वारा चेन्नई में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के आवास पर रेड को लेकर तमिलनाडु कांग्रेस ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है। साथ ही कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। राज्य ईकाई के कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने शनिवार को कहा कि चिदंबरम के खिलाफ की जा रही छापेमारी से पता चलता है कि सीबीआई के पास करने के लिए कोई काम नहीं है। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जब भी सीबीआई के पास कोई काम नहीं होता है तो वे उनके आवास पर जाते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कितनी बार वे (सीबीआई) उनके घर पर छापा मारेंगे? उन्हें कुछ नहीं मिला है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है 

दरअसल, शनिवार को सीबीआई ने कांग्रेसी नेता के आवास पर छापा मारा। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के आवास पर सीबीआई की तलाशी एक कथित चीनी वीजा घोटाले के संबंध में है जो एक खोज के हिस्से के रूप में जो पहले अधूरी रह गई थी क्योंकि कुछ बायोमेट्रिक लॉकरों की तलाशी नहीं की जा सकी थी।

वहीं कार्ति चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। सीबीआई ने उनके और अन्य के खिलाफ वेदांता समूह की कंपनी ‘तलवंडी साबो पावर लिमिटेड’ (टीएसपीएल) के एक शीर्ष अधिकारी द्वारा उन्हें और उनके करीबी सहयोगी एस भास्कर रमन को 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में 14 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी। 

कार्ति चिदंबरम पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान ‘तलवंडी साबो पावर लिमिटेड’ के लिए काम कर रहे चीन के 263 नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। 

Web Title: Raids being conducted against Chidambaram show that CBI has got no work to do says congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे