नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करना राहुल की अज्ञानता, असंवेदनशीलता : भाजपा

By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:07 IST2021-08-13T19:07:01+5:302021-08-13T19:07:01+5:30

Rahul's ignorance, insensitivity to share photo of minor victim's family: BJP | नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करना राहुल की अज्ञानता, असंवेदनशीलता : भाजपा

नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करना राहुल की अज्ञानता, असंवेदनशीलता : भाजपा

नयी दिल्ली, 13 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया विभाग के प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता के परिवार की तस्वीर साझा करने और इसके मद्देनजर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को नियमों के उल्लंघन के आरोप में अस्थायी रूप से बंद (लॉक) किये जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘अज्ञानी और असंवेदनशील’’ करार दिया।

बलूनी ने कहा, ‘‘यह स्थापित करता है कि राहुल गांधी ना सिर्फ अज्ञानी हैं बल्कि असंवेदशील भी हैं। कांग्रेस के एक शीर्ष नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी।"

उल्लेखनीय है कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार किसी भी बलात्कार पीड़िता के परिवार का पता और विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है। इसे ही मुद्दा बनाकर भाजपा राहुल गांधी को कटघरे में खड़ा कर रही है।

यद्यपि, कांग्रेस ने तर्क दिया है राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और भाजपा के एक सांसद ने भी परिवार की तस्वीर साझा की थी।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिये हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया था।

दूसरी तरफ, ट्विटर ने कहा है कि उसने ये कदम नियमों के तहत उठाए हैं।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह अमेरिकी कंपनी पक्षपातपूर्ण है, यह भारत की राजनीतिक प्रक्रिया में दखल दे रही है तथा सरकार के कहे मुताबिक चल रही है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्विटर की ओर से जो किया गया है, वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul's ignorance, insensitivity to share photo of minor victim's family: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे