राहुल ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Published: March 18, 2021 06:50 PM2021-03-18T18:50:24+5:302021-03-18T18:50:24+5:30

Rahul targets government for not paying tribute to farmers who lost their lives | राहुल ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

राहुल ने जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 18 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान जान गंवाले वाले किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह बार-बार श्रद्धांजलि देंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शहीद हुए अन्नदाताओं के लिए मेरा 2 मिनट का मौन भाजपा को स्वीकार नहीं। अपने किसान-मज़दूर भाइयों के बलिदान को मैं बार-बार श्रद्धांजलि दूंगा। जो मेरे मौन से डरते हैं, मैं उनसे नहीं डरता!’’

राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार ‘रोजगार मिटाओ अभियान’ चला रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आपकी नौकरी गयी और भविष्य निधि खाता बंद करना पड़ा। केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul targets government for not paying tribute to farmers who lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे