राहुल रॉय को अस्पताल से मिली छुट्टी

By भाषा | Updated: January 7, 2021 13:15 IST2021-01-07T13:15:11+5:302021-01-07T13:15:11+5:30

Rahul Roy discharged from hospital | राहुल रॉय को अस्पताल से मिली छुट्टी

राहुल रॉय को अस्पताल से मिली छुट्टी

मुंबई, सात जनवरी अभिनेता राहुल रॉय ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अस्पताल से घर आ गए हैं लेकिन ‘पूरी तरह से ठीक होने में अब भी लंबा वक्त’ लगेगा। अभिनेता पिछले साल मस्तिष्क पक्षाघात का शिकार हो गए थे।

’आशिकी’ फिल्म से मशहूर हुए अभिनेता को करगिल में शूटिंग के बाद 27 नवंबर को नानावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। पिछले महीने 52 वर्षीय अभिनेता को वोकार्ड अस्पताल में भेजा गया था, जहां मस्तिष्क और हृदय की उनकी एंजियोग्राफी हुई थी।

रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद वह घर लौट आए हैं और स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ठीक होने में अब भी समय लगेगा।

रॉय ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ से 1990 में की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता के साथ ‘जुनून’ और ‘फिर तेरी याद आई’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Roy discharged from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे