राहुल ने भगवान अयप्पा के मंदिर और वावर मस्जिद में पारंपरिक प्रार्थना की
By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:16 IST2021-03-27T21:16:43+5:302021-03-27T21:16:43+5:30

राहुल ने भगवान अयप्पा के मंदिर और वावर मस्जिद में पारंपरिक प्रार्थना की
कोट्टायम (केरल), 27 मार्च केरल में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भगवान अयप्पा के मंदिर और निकट में स्थित वावर मस्जिद में पारंपरिक प्रार्थना की। साथ ही, उन्होंने चुनावी सभाओं में भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ एलडीएफ पर निशाना साधा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया।
कोट्टायम के इरुमेलै में राहुल गांधी ने भगवान अयप्पा के मंदिर और वावर मस्जिद के आमने-सामने होने का उल्लेख करते हुए सामाजिक सद्भाव की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘खुशी और शांति के साथ रहना और एक दूसरे के हितों की रक्षा करना एक ऐसी सोच है, जो आज आप इस देश को सबसे बड़ा उपहार दे सकते हैं।’’
यहां की परंपरा के मुताबिक, हिंदू श्रद्धालु काले रंग का पारंपरिक वस्त्र पहनकर और माथे, सीने और बाहों पर भस्म लगाकर निकट की इस मस्जिद में प्रार्थना करते हैं। यह परंपरा भगवान अयप्पा की मुस्लिम संत वावर के साथ मित्रता की मान्यता से जुड़ी है। सबरीमला मंदिर के दो महीने के वार्षिक दर्शन के दौरान इस परंपरा का पालन किया जाता है।
खुले वाहन में सवार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘भारत में यह सोच निशाने पर है। हमारे प्रधानमंत्री और आरएसएस अपना पूरा समय और जीवन गड्ढा खोदने में लगाते हैं। वे नफरत और गुस्सा पैदा करते हैं ताकि एक विचार में विश्वास रखने वाले लोग दूसरे विचार में विश्वास रखने वालों से लड़ें।’’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा-आरएसएस ने भारत के बहुलवाद पर हमला किया है, जिससे देश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति अवरुद्ध हो गई है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमें इस विभाजनकारी अवरोध से अपने देश को मुक्ति दिलानी है।’’
राहुल गांधी ने इरुमेलै का दौरा उस वक्त किया है, जब विपक्षी दल सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़े मुद्दे को लेकर माकपा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन एलडीएफ पर निशाना साध रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एलडीएफ सरकार ने 2018 में इस मंदिर में सभी आयुवर्ग की महिलाओं के दर्शन करने की अनुमति देने से संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अमल करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था।
इडुक्की जिले की एक सभा में राहुल गांधी ने कहा कि लोग देश को बांटने और नफरत फैलाने वाली ताकतों को पराजित करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।