लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा आरोप, बोले- 'पीएम मोदी उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए तेल के दाम कम नहीं कर रहे हैं'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 20:04 IST

राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी जी ईंधन की कीमतें इसलिए कम नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनके 'दो-तीन उद्योगपति दोस्तों' को फायदा होता है।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अब कभी नौकरियों की बात नहीं करते हैं 2016 में पीएम ने नोटबंदी लागू की, लेकिन वो अब भी नहीं बताते कि छुपा हुआ काला धन कहां हैकिसान आंदोलन के वक्त कांग्रेस संसद से सड़क तक मजबूती के साथ किसानों के पक्ष में खड़ी थी

गुरदासपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने पंजाब की सियासत पर कम और प्रधानमंत्री नरेंद्र की सियासत पर कुछ ज्यादा ही बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चुनावी जनसभा में कहा कि पंजाब के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए  कि हर साल मिलने वाली 2 करोड़ नौकरियों का उनका वादा कहां तक पहुंचा, काले धन को वापस लाने में पीएम मोदी को अभी कितना समय लगेगा।

गुरदासपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है। यूपीए के शासनकाल में ईंधन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 140 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक हुआ करती थी। लेकिन आज की तारीख में यह लगभग 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप हुए राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, "मोदी जी ईंधन की कीमतें इसलिए कम नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनके 'दो-तीन उद्योगपति दोस्तों' को फायदा होता है।"

डीजल-पेट्रोल पर हमले के बाद राहुल गांधी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी के समय केंद्र ने कहा था कि यह काले धन के खिलाफ लड़ाई है। आखिर कहां है काला धन, देश को बताएं पीएम। वो इस तरह से इन मुद्दों पर गोलमोल जवाब नहीं दे सकते हैं। उन्हें जनता को सच्चाई बतानी होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम अब कभी नौकरियों की बात नहीं करते, बेरोजगारी की बात नहीं करते। आखिर इन मुद्दों पर वो कब बात करेंगे। राहुल गांधी ने वहां मौजूद जनता से कहा कि वो मोदी सरकार के बनाये तीनों कृषि कानूनों को निरस्त होने पर किसानों को बधाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के समय सड़क से संसद तक मजबूती के साथ किसानों की मांग के साथ खड़ी रही।

राहुल गांधी ने कहा, "मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने उन काले कानूनों के खिलाफ आंदोलन करके ऐतिहासिक काम किया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया होता और तीन कानूनों को निरस्त नहीं होते तो न केवल पंजाब के किसानों का बल्कि पूरे देश के किसानों को उसका नुकसान उठाना पड़ता।"

उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसान समर्थक है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए और इसके लिए हमने संसद से सड़क तक उन कृषि कानूनों को रोकने की कोशिश की।

इस मुद्दे पर बात करते हुए राहुल गांधी फिर से पीएम मोदी पर हमला करते हैं और कहते हैं, ''हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों के लिए नहीं है। अगर हमारी सरकार अगर दो-तीन अरबपतियों के लिए होती तो पंजाब सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ खड़ी नहीं होती। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की पंजाब सरकार ने लगभग साल भर चले किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा भी दिया।

राहुल गांधी ने सभा में मौजूद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह गरीबों के बेटे हैं, इसलिए गरीबी को गहराई से समझते हैं। अगर यह (सीएम चन्नी) सरकार चलाते हैं, तो वह सरकार अरबपतियों की नहीं बल्कि पंजाब के गरीबों की, किसानों की, मजदूरों की और छोटे और मध्यम व्यवसायों की होगी।"

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022पंजाब विधानसभा चुनावकांग्रेसBJPराहुल गांधीनरेंद्र मोदीCharanjit Singh Channi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद