बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राहुल गांधी को पीएम बनने के लिए 10-15 वर्ष का करना होगा इंतजार

By भाषा | Published: May 12, 2018 03:59 AM2018-05-12T03:59:22+5:302018-05-12T03:59:22+5:30

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग 2019 में फिर से सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करेगी क्योंकि लिंगायत , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। 

Rahul Gandhi will have to wait 10-15 years to become PM says Ramdas Athawale | बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राहुल गांधी को पीएम बनने के लिए 10-15 वर्ष का करना होगा इंतजार

बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राहुल गांधी को पीएम बनने के लिए 10-15 वर्ष का करना होगा इंतजार

पुणे, 12 मई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए 10 से 15 वर्ष इंतजार करना होगा। अठावले ने हालांकि कहा कि ऐसी महत्वाकांक्षा पालने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात की है। यद्यपि मेरा मानना है कि उन्हें 10 से 15 वर्ष इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री बनने की ऐसी महत्वाकांक्षा रखने में कुछ गलत नहीं है। हालांकि ऐसी महत्वाकांक्षा अभी व्यक्त करना जल्दबाजी है।' 

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग 2019 में फिर से सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत से जीत हासिल करेगी क्योंकि लिंगायत , अन्य पिछड़ा वर्ग आदि पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा , 'कांग्रेस भाजपा को दलित विरोधी पार्टी के तौर पर पेश कर रही है लेकिन लोग यह समझने के लिए पर्याप्त समझदार हैं कि क्या सही है।' 

अठावले ने इससे पहले दिन में भीमा कोरेगांव का दौरा किया और पूजा सकट के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जिसके मकान को गत एक जनवरी को वहां हुई हिंसा के दौरान आग लगा दी गई थी। पूजा हिंसा की एक गवाह थी और वह अप्रैल में पास के एक कुंए में मृत मिली थी। 

Web Title: Rahul Gandhi will have to wait 10-15 years to become PM says Ramdas Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे