राहुल गांधी 30 अक्टूबर को गोवा में होंगे, मछुआरों और खनन पर निर्भर लोगों से मुलाकात करेंगे
By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:00 IST2021-10-27T21:00:20+5:302021-10-27T21:00:20+5:30

राहुल गांधी 30 अक्टूबर को गोवा में होंगे, मछुआरों और खनन पर निर्भर लोगों से मुलाकात करेंगे
पणजी, 27 अक्टूबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अक्टूबर को गोवा के दौरे पर होंगे जहां वह मछुआरों और खनन पर निर्भर लोगों से मुलाकात करेंगे।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी यहां एसपीएम स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने से पहले उन लोगों से मुलाकात करेंगे जो राज्य में खनन उद्योग के बंद होने से परेशानी का सामना कर रहे हैं।
दिल्ली वापस लौटने से पहले वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।
गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।