राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, यूजर्स ने कहा- यह ट्वीट देखकर मैं 'अंधा' हो गया
By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 17, 2018 15:42 IST2018-09-17T12:12:34+5:302018-09-17T15:42:52+5:30
Rahul Gandhi wished PM Narendra Modi on his birthday: 17 सितंबर 1950 को गुजरात में जन्मे नरेंद्र मोदी मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने।

नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली, 17 सितंबरः सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने की होड़ लगी है। ट्विटर पर #HappyBdayPMModi, #HappyBirthDayPM, #happyBirthdayNarendraMOdi ट्रेंड कर रहा है। जहां लोग नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस क्रम कांग्रेस अध्यक्ष और पीएम मोदी के चीर प्रतिद्वंदी राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
Happy Birthday to our PM, Narendra Modi ji! Wishing him good health and happiness always.@narendramodi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2018
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स के तरह-तरह के जवाब आ रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने कहा, यह ट्वीट देखने के बाद मैंने अपनी आंखें खो दी हैं।
I LOST MY EYES AFTER SEEING THIS TWEET
— Anish shah (@anishshah04) September 17, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मोदी जी का स्वास्थ्य जितना बढ़िया रहेगा, तुम्हारे और तुम्हारे पार्टी का स्वास्थ्य उतना ही खराब होगा, बाकी तुम्हारी मर्जी।'
सुन भाई राहुल...
— 📝 संdeep🎭श्रीvastava 🐦 (@SandeeP__Vns) September 17, 2018
मोदी जी का स्वास्थ्य जितना बढ़िया रहेगा,
तुम्हारे और तुम्हारे पार्टी का स्वास्थ्य उतना ही खराब होगा..
बाकी तुम्हारी मर्जी...
वैसे आप और मोदी जी के रास्ते बिल्कुल अलग हो, पर मंजिल एक ही है,#कांग्रेस_की_लुटिया_डुबोना...
😆😆😆😆😆https://t.co/im4NQBc5O5
इससे पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी गई। कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा हम पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकानाएं देते हैं।
We wish PM @narendramodi a Happy Birthday.
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम के जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें।
पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर उन्हें दीर्घायु बनाए और वे देश की सेवा करते रहें — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। जन्मदिन की बहुत बधाई आदरणीय प्रधानमंत्री जी। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपको लम्बी और स्वस्थ्य जीवन दें।
.@narendramodi A very happy birthday to Hon’ble Prime Minister. I wish him long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2018
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जन्मदिन पर श्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई। उनके नेतृत्व में भारत काफी बढ़ गया है और दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। उनका विजन और कार्य जो नए भारत के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ता से काम कर रहा है। मैं उनकी अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं।
Warm greetings to Shri @narendramodi on his birthday. Under his leadership India has grown tremendously and became the 6th largest economy of the world. He is a man of vision and action who is working assiduously to fulfil the dream of New India. I wish him good health &long life
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) September 17, 2018
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा कि सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ उत्तम शासन के प्रणेता, मां भारती के सपूत, कर्मयोगी, अपनी ऊर्जा से युवाओं को प्रेरित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके कुशल नेतृत्व में भारत सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे
सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ उत्तम शासन के प्रणेता,मां भारती के सपूत,कर्मयोगी, अपनी ऊर्जा से युवाओं को प्रेरित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 17, 2018
आपके कुशल नेतृत्व में भारत सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहे| #HappyBdayPMModipic.twitter.com/4jhwfuZHp7
इस्राइल राजदूत माया कादोश ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं। उनके नेतृत्व में इज़राइल और इंडिया के बीच संबंध को नए शिखर तक पहुंचेंगे।
#HappyBirthday and Mazal Tov to honorable @narendramodi . May he be blessed with long and healthy life. May under his leadership the relations between #Israel🇮🇱 and #India 🇮🇳 will raise to new heights. #HappyBDayPMModipic.twitter.com/DTdCblQWqA
— Maya Kadosh (@MayaKadosh) September 17, 2018
17 सितंबर 1950 को गुजरात में जन्मे नरेंद्र मोदी मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने।