लालू के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, PM से पूछा- अगला टारगेट कौन है?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 16, 2018 23:09 IST2018-03-16T23:09:58+5:302018-03-16T23:09:58+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उतर आए हैं।

rahul gandhi tweet cbi pressured file case against laluprasad rjd ignoring the advice of own legal team | लालू के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, PM से पूछा- अगला टारगेट कौन है?

लालू के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, PM से पूछा- अगला टारगेट कौन है?

नई दिल्ली( 16 मार्च): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उतर आए हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी नेट्वीट करके लालू का समर्थन किया है। लालू ने रिपोर्ट के जरिए केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा है कि सीबीआई द्वारा रेलवे टेंडर मामले में लालू यादव को फंसाने का आरोप लगाया गया है। राहुल ने ट्वीट करेक लिखा है कि बीजेपी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं को टारगेट करने और उनको परेशान करने के लिए कर रही है।


अब एक न्यूज रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर रही है कि सीबीआई पर लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज करने का दबाव बनाया गया, जबकि सीबीआई की खुद की कानूनी टीम ने ऐसा न करने की सलाह दी थी। उन्होंने पूछा है कि  पीएम मोदी बताइए इसके बाद आप अगला टारगेट किसको करने जा रहे हैं?

जानें क्या है मामला

दरअसल हाल ही में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में एक खबर छपी थी , इस खबर के अनुसार सीबीआई पर प्रेशर बनाकर रेलवे में टेंडर के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की गई है, राहुल ने इसी खबर का हवाला अपने ट्वीट में दिया है। वहीं, इसमें दावा किया गया है कि सीबीआई की लीगल सेल ने रेलवे टेंडर मामले में लालू को क्लीन चिट दे दी थी।
 

Web Title: rahul gandhi tweet cbi pressured file case against laluprasad rjd ignoring the advice of own legal team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे