केरल: राहुल गांधी आज वायनाड में, रोड शो के जरिए जताएंगे लोगों का आभार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2019 08:37 IST2019-06-07T08:37:41+5:302019-06-07T08:37:41+5:30

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ ही वायनाड से चुनावी मैदान में उतरे थे। अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Rahul Gandhi to visit Wayanad constituency in Kerala to thank voters | केरल: राहुल गांधी आज वायनाड में, रोड शो के जरिए जताएंगे लोगों का आभार

राहुल गांधी वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।

Highlightsराहुल ने वायनाड में भाकपा उम्मीदवार पी पी सुनीर को 4.31 लाख वोट के अंतर से हराया। राहुल गांधी राज्य में रिकार्ड अंतर से जीते हैं।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करने के लिए आज वायनाड जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई थी कि वह सात और आठ जून को वायनाड का दौरा करेंगे। चुनाव जीतने के बाद यह उनका पहला वायनाड दौरा होगा। गांधी इस बार दो लोकसभा सीटों अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े थे। अमेठी से भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया। वायनाड में राहुल गांधी रोड भी करेंगे।

राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ ही वायनाड से चुनावी मैदान में उतरे थे। अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक राहुल ने वायनाड में भाकपा उम्मीदवार पी पी सुनीर को 4.31 लाख वोट के अंतर से हराया। राहुल गांधी राज्य में रिकार्ड अंतर से जीते हैं। भाजपा नीत राजग उम्मीदवार तुषार वेलापल्ली 78,000 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। राहुल अपने परिवार के पारंपरिक गढ़ अमेठी में चुनाव हार गए। वहां पर भाजपा की स्मृति ईरानी ने उन्हें हराया ।

Web Title: Rahul Gandhi to visit Wayanad constituency in Kerala to thank voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे