राजस्थान: राहुल गांधी ने कहा- CAA, NRC, और NPR पर लंबे भाषण देने वाले मोदी बेरोजगारी और गिरती विकास दर पर मौन

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 29, 2020 04:21 IST2020-01-29T04:21:23+5:302020-01-29T04:21:23+5:30

राहुल गांधी ने कहा- आज हिंदुस्तान का युवा कॉलेज से पढ़कर निकलता है तो पढ़ाई के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता। हमारे प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, एनआरसी सीएए और एनपीआर की बात करते हैं लेकिन देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या पर प्रधानमंत्री एक शब्द तक नहीं बोलते।

Rahul Gandhi says Modi is silent on unemployment and GDP who speaks more on CAA, NRC & NPR | राजस्थान: राहुल गांधी ने कहा- CAA, NRC, और NPR पर लंबे भाषण देने वाले मोदी बेरोजगारी और गिरती विकास दर पर मौन

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी।

Highlightsराहुल गांधी ने कहा देश की विकास दर लगातार गिर रही है और देश का युवा लगातार अपने रोजगार खो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं और दूसरी ओर सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देते हैं।राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यूपीए सरकार के समय जो विकास दर 9 प्रतिशत हुआ करती थी वह मोदी सरकार में गिरकर 5 प्रतिशत रह गई है।

जयपुर के अल्बर्ट हाॅल पर आयोजित कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा देश की विकास दर लगातार गिर रही है और देश का युवा लगातार अपने रोजगार खो रहा है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं और दूसरी ओर सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर लंबे भाषण देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यूपीए सरकार के समय जो विकास दर 9 प्रतिशत हुआ करती थी वह मोदी सरकार में गिरकर 5 प्रतिशत रह गई है। हमारी सरकार गरीबों को पैसा देती थी जिससे बाजार में खपत बढ़ने से ग्रोथ होती थी, लेकिन मोदी ने इकोनॉमिक्स नहीं पढ़ा, इसलिए उन्हें यह बात समझ नहीं आती।

राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसजनों में खासा जोश देखा गया। राहुल गांधी के स्वागत में सत्ता और संगठन की ओस से पूरे शहर में शानदार तैयारियां की गई और श्हार के मुख्य बाजारों, चैराहों और सभास्थल के आस-पास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर आदि लगाए।

राहुल ने कहा- हर देश के पास कोई न कोई पूंजी होती है। अमेरिका के पास हथियार, सबसे बड़ी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी है। खाड़ी देशों के पास तेल है। उसी प्रकार हिंदुस्तान के पास करोड़ों युवाओं की पूंजी है और आज मैं दुख के साथ कह रहा हूं कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है। जो आप इस देश के लिए कर सकते हैं, उसे सरकार और हमारे पीएम होने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा- आज हिंदुस्तान का युवा कॉलेज से पढ़कर निकलता है तो पढ़ाई के बाद उसे रोजगार नहीं मिलता। हमारे प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, एनआरसी सीएए और एनपीआर की बात करते हैं लेकिन देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या पर प्रधानमंत्री एक शब्द तक नहीं बोलते।

देश के आर्थिक हालातों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार के के समय देश की ग्रोथ रेट 9 प्रतिशत थी और पूरी दुनिया हिंदुस्तान की तरफ देख रही थी। वहीं अब मोदी सरकार के कार्यकाल में जीडीपी घटकर 5 फीसदी रह गई है और यूपीए के फार्मूले से नापें तो 2.5 प्रतिशत ही है। हम पैसा गरीबों को देते थे। हिंदुस्तान के गरीब लोग माल खरीदते थे, तो फैक्ट्रियां चालू हो जाती थीं। उन्ही फैक्ट्रियों में रोजगार मिलता था और इन्वेस्टमेंट आता था। राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपकी जेब से 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए निकाल कर देश के 15 सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ कराया। जैसे ही गरीबों से युवाओं के पास से पैसा गया, उन्होंने बाजार से सामान खरीदना बंद कर दिया और फैक्ट्रियां बंद होने लगी और रोजगार छिनने गया।

नोटबंदी और जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी के अलावा किसी को इससे फायदा नहीं हुआ आप किसी से भी पूछ लीजिए। स्वयं नरेंद्र मोदी को अब तक समझ नहीं आया कि जीएसटी क्या है। वहीं आठ साल के बच्चे से पूछ लो, नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान। वो बोलेगा नुकसान।

सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर हुए उग्र प्रदर्शनों की तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में हिंदुस्तान की छबि खराब की। पूरी दुनिया कहती थी हिंदुस्तान प्यार और भाईचारा सिखाता है। इस इमेज को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया। आज युवा जब प्रधानमंत्री से प्रश्न करते हैं तो जवाब में गोली चलाई जाती है। मैं चुनौती देता हूं पीएम किसी भी यूनिवर्सिटी में चले जाएं और युवाओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देकर दिखाएं। नरेंद्र मोदी उनका जवाब नहीं दे सकते।

राहुल ने कहा कि जब आप सभी जगह मेड इन चाइना देखते हो, तो उन शब्दों की शक्ति को पहचानो। मैं चाहता हूं कि मेड इन जयपुर, मेड इन चाइना का मुकाबला कर सके। आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आपके दिल में जो बात है, वो सही है। आप बेरोजगारी पर सवाल उठाओ। भविष्य पर सवाल उठाओ। जो भी इस देश को तोड़ने की कोशिश करे, उसे बता दो कि देश को बांटने से हिंदुस्तान का सम्मान नहीं बढ़ता।

राहुल ने कहा- मैं आपको एक मैसेज देने आया हूं। कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को सिर्फ एक शक्ति बदल सकती है और वो है हिंदुस्तान का युवा। आज आपको रास्ता नहीं दिखाई दे रहा, विजन दिखाई नहीं दे रहा। रोजगार नहीं मिल रहा। लेकिन, आपमें वो ऊर्जा है जो देश को बदल सकती है। पूरी दुनिया आपकी तरफ देख रही है। आप अपनी शक्ति को पहचानो।

Web Title: Rahul Gandhi says Modi is silent on unemployment and GDP who speaks more on CAA, NRC & NPR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे