'पार्टी जो जिम्मेदार देगी उसे मैं उठाऊंगा', कांग्रेस के बैठक में बोले राहुल गांधी; दोबारा संभाल सकते हैं पार्टी अध्यक्ष की कमान

By स्वाति सिंह | Updated: December 19, 2020 17:41 IST2020-12-19T17:27:23+5:302020-12-19T17:41:34+5:30

कांग्रेस में नेतृत्व संकट और पार्टी में चल रहे कलह के बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं। इस बैठक में कांग्रेस के उन नेताओं को भी बुलाया गया है जिन्होंने चार महीने पहले सोनिया गांधी को चिट्टी लिखकर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे।

Rahul Gandhi Said "Ready To Work As Party Desires" says Congress on new congress president | 'पार्टी जो जिम्मेदार देगी उसे मैं उठाऊंगा', कांग्रेस के बैठक में बोले राहुल गांधी; दोबारा संभाल सकते हैं पार्टी अध्यक्ष की कमान

कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई। 

Highlightsकांग्रेस में नेतृत्व संकट और पार्टी में चल रहे कलह के बीच नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व संकट और पार्टी में चल रहे कलह के बीच नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी दौर में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी अपनी मांग रखी। इस दौरान राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग हुई। अंत में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी जो ज़िम्मेदार देगी उसे मैं उठाऊंगा। इस पर बैठक में तालियां बजीं।

वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी। उन्होंने बताया था कि शनिवार से शुरू होने वाला बातचीत और मुलाकात का यह दौर अगले दस 10 तक चलेगा और सोनिया गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें करेंगी।

वहीं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस के असंतुष्ट ग्रुप G-23 के नेता शामिल हुए हैं। ये सभी नेता रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस से नाराज हैं। इन नेताओं का कहना है कि अगर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं तो मीटिंग की जरूरत ही क्यों है? बता दें कि 18 दिसंबर को रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि असंतुष्ट नेताओं की मुख्य मांग कांग्रेस का पूर्णकालिक अध्यक्ष चुनने की थी। अब जनवरी के अंत तक या फरवरी में चुनाव होने वाला है। इसी के साथ ही असंतुष्ट नेताओं की मांग पूरी हो गई है। 

कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी जल्द ही नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। कांग्रेस के इलेक्टोरल कॉलेज, AICC के सदस्य, कांग्रेस कार्यकर्ता और सदस्य चुनेंगे कि सबसे उपयुक्त कौन है। लेकिन मेरे समेत 99।9 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी को ही पार्टी का अध्यक्ष चुना जाए।

Web Title: Rahul Gandhi Said "Ready To Work As Party Desires" says Congress on new congress president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे