माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:04 IST2021-09-09T16:04:44+5:302021-09-09T16:04:44+5:30

Rahul Gandhi reached Jammu to visit Mata Vaishno Devi | माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे राहुल गांधी

जम्मू, नौ सितंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को जम्मू पहुंचे। इस दौरान वह रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे।

जम्मू हवाई अड्डे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि गांधी कटरा पहुंच चुके हैं जो वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर गांधी का स्वागत किया। मीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “गांधी कटरा पहुंच चुके हैं और वह कांग्रेस के नेताओं के साथ बृहस्पतिवार को पैदल मंदिर जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “दौरे के पहले दिन कोई राजनीतिक कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है।” मीर ने कहा कि शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न साढ़े बारह बजे तक गांधी, जम्मू के त्रिकुटा नगर में जे के रिजॉर्ट्स में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। भोजन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह साढ़े तीन बजे की उड़ान से दिल्ली वापस जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi reached Jammu to visit Mata Vaishno Devi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे