'अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते?', श्रीनगर में राहुल गांधी ने उठाया कश्मीर में सुरक्षा और टारगेट किलिंग का मुद्दा

By शिवेंद्र राय | Published: January 29, 2023 07:50 PM2023-01-29T19:50:30+5:302023-01-29T19:52:28+5:30

राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रही हैं और देश की तमाम संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हमारा स्टैंड बहुत स्पष्ट है और सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Rahul Gandhi raised the issue of security and target killing in Kashmir in Srinagar | 'अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते?', श्रीनगर में राहुल गांधी ने उठाया कश्मीर में सुरक्षा और टारगेट किलिंग का मुद्दा

राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रही हैं

Highlightsराहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कीकेंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोलाकहा- हमें चीनियों से सख्ती से निपटना होगा और उन्हें बताना होगा कि वे हमारी जमीन पर बैठे हैं

श्रीनगर: भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण में राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला और कहा, "जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग, ब्लास्ट हो रहे हैं। अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है।"

राहुल ने आगे कहा, "भारत जोड़ो यात्रा तो छोटा कदम है। मेरे दिमाग में इससे बड़ी चीज़ें हैं जिसके बारे में सोचेंगे। अभी चार हजार किलोमीटर चले हैं। यात्रा से हम काफी कुछ सीखे हैं। आगे के प्लान के बारे में अभी तुरंत कुछ कहना मुश्किल होगा।"

राहुल ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर चीनी खतरे के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर घेरा। राहुल गांधी ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री देश के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लगता है कि चीनियों ने भारत से कोई जमीन नहीं ली है। मुझसे असम और लद्दाख के लोग मिले जिन्होंने इस पर चर्चा की। एक लद्दाखी प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि 2000 वर्ग किमी भारतीय क्षेत्र को चीन ने हड़प लिया है।"

 राहुल गांधी ने आगे कहा, "सरकार पूरी तरह से इससे इंकार कर रही है। यह खतरनाक है और यह चीन को और अधिक आक्रामक चीजें करने के लिए और अधिक आत्मविश्वास देगा। हमें चीनियों से सख्ती से निपटना होगा और उन्हें बताना होगा कि वे हमारी जमीन पर बैठे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

राहुल ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश के संस्थागत ढांचे पर हमला कर रही हैं और देश की तमाम संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हमारा स्टैंड बहुत स्पष्ट है और सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।  मैं बहुत स्पष्ट हूं कि पहले राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली होनी चाहिए।

Web Title: Rahul Gandhi raised the issue of security and target killing in Kashmir in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे