राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से ओआरओपी संशोधन को लेकर सवाल किए

By भाषा | Published: February 20, 2021 12:20 AM2021-02-20T00:20:01+5:302021-02-20T00:20:01+5:30

Rahul Gandhi questions defense ministry officials regarding OROP amendment | राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से ओआरओपी संशोधन को लेकर सवाल किए

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से ओआरओपी संशोधन को लेकर सवाल किए

नयी दिल्ली, 19 फरवरी रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) की लंबित समीक्षा से संबंधित सवाल किए।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति को सूचित किया कि कुछ निश्चित मुद्दों को तय किया जाना बाकी है। इन मामलों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है और समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद समीक्षा की जाएगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल उरांव की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इससे पहले बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राहुल गांधी और उरांव के बीच तीखी बहस हुई थी।

बृहस्पतिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी और रक्षा सचिव अजय कुमार बृहस्पतिवार को भाजपा नेता जुएल उरांव की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए थे।

सूत्रों ने बताया था कि उपस्थित अधिकारियों से कुछ चुनिंदा सवाल पूछे जाने को लेकर उरांव और गांधी के बीच बहस भी हुई, जिनके बारे में अध्यक्ष का मानना था कि वे बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi questions defense ministry officials regarding OROP amendment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे