राहुल गांधी से ऑटोग्राफ लेने के बाद इमोशनल हुई ये लड़की, गले मिलकर लगी रोने, वीडियो वायरल
By विनीत कुमार | Updated: February 18, 2021 14:04 IST2021-02-18T14:04:53+5:302021-02-18T14:04:53+5:30
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पुडुचेरी का है, जहां एक छात्रा उनसे मिलने के बाद भावुक हो गई। राहुल गांधी ने भी लड़की को गले लगाया और तस्वीरें खिंचाई।

पुडुचेरी: राहुल गांधी से ऑटोग्राफ लेने के बाद इमोशनल हुई छात्रा (फोटो- वीडियो ग्रैब)
पुडुचेरी के दो दिनों के दौरे पर गए राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीदासन राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं से भी कई मुद्दों पर बात की। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक लड़की राहुल गांधी से मिलने के बाद काफी भावुक नजर आती है। दरअसल, राहुल गांधी जब एक मंच से छात्राओं से बात कर रहे थे, इसी दौरान एक लड़की मंच के नीचे उनके करीब पहुंच गई।
राहुल गांधी भी इसके बाद मंच पर झुके और उसे ऑटोग्राफ दिया। राहुल गांधी को करीब देख लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो भावुक भी हो गई। इसके बाद राहुल ने उसे गले लगाा और तस्वीर भी खिंचवाई।
This young student from Bharathidasan College for Women, Puducherry had tears of joy upon receiving an autograph from @RahulGandhi ! This is so heartwarming! ❤️ pic.twitter.com/hF5V5ZP7sZ
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) February 17, 2021
इस वीडियो को कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई लोग शेयर भी कर रहे हैं। कांग्रेस के सोशल मी़डिया की राष्ट्रीय संयोजक रुचिरा चतुर्वेदी ने भी इसे अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
इस वीडियो को देख कई लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स ने इसे कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है। इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने छात्राओं से उन्हें 'सर' नहीं कहकर 'राहुल' नाम से बुलाने का भी अनुरोध किया। उनकी इस बात पर खूब तालियां बजी।
लिट्टे के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब
इसी क्रम में एक छात्रा ने उनसे सवाल किया, ‘लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) ने आपके पिता की जान ले ली थी, इन लोगों के बारे में आपकी क्या भावनाएं हैं?’ इसके जवाब में राहुल ने कहा कि हिंसा आपसे कुछ छीन नही सकती।
उन्होंने कहा, 'मुझे किसी के प्रति गुस्सा या नफरत नहीं है। निश्चित रूप से, मैंने अपने पिता को खो दिया और वह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था।' तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, 'मुझे काफी दुख हुआ, लेकिन मुझमें गुस्सा नहीं है। मुझे कोई नफरत या क्रोध नहीं है। मैंने माफ कर दिया।'
अपने पिता और दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को खोने के बावजूद उनकी राजनीतिक पारी से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'हिंसा आपसे कुछ नहीं छीन सकती... मेरे पिता मुझमें जीवित हैं... मेरे पिता मेरे जरिए बात कर रहे हैं।'
गर्लफ्रेंड के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब
राहुल गांधी ने अपने मित्रों और 'गर्ल फ्रेंड' के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके बहुत सारे दोस्त हैं जिनमें राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के अलावा समान पसंद वाले लोग शामिल हैं।
राहुल से जब गर्ल फ्रेंड के बारे में फिर सवाल किया गया तो उन्होंने ने कहा, 'हम इसे किसी और दिन के लिए छोड़ देते हैं।' एक छात्रा ने कहा कि वह इंजीनियरिंग का कोर्स नहीं कर पा रही है जबकि उसे यह काफी पसंद है। इस पर राहुल ने छात्रा को अपना सपना पूरा करने की सलाह दी और मदद का आश्वासन दिया।
(भाषा इनपुट)