3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही, राहुल गांधी ने गुजरात सरकार से पूछे सवाल, प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2022 02:18 PM2022-08-01T14:18:24+5:302022-08-01T14:36:00+5:30

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले महीने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।

Rahul Gandhi priyanka gandhi vadra tweet gujarat government drugs seizure 3 times at Mundra Port | 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही, राहुल गांधी ने गुजरात सरकार से पूछे सवाल, प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना

3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही, राहुल गांधी ने गुजरात सरकार से पूछे सवाल, प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना

Highlights राहुल गांधी ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर ड्रग्स बरामद किए जाने पर सरकार को घेरा है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी गुजरात में ड्रग्स जब्ती को लेकर सरकार और मीडिया की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं

नयी दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में पिछले कुछ महीनों में की गई मादक पदार्थों की जब्ती को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि डबल इंजन सरकार में कौन लोग हैं जो राज्य में ड्रग्स माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में कानून व्यवस्था है या फिर 'माफिया की सरकार' है? 

 राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर पिछले साल 21 सितंबर को 21,000 करोड़ रुपये के 3000 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए।  22 मई को 500 करोड़ रुपये के 56 किलोग्राम और 22 जुलाई को 375 करोड़ रुपये के 75 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए।'' कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछा, ''डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?''

 राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि ''एक ही बंदरगाह पर तीन-तीन बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी बंदरगाह पर लगातार मादक पदार्थ की खेप कैसे उतर रही है? क्या गुजरात में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?''

भाजपा सरकार की नाक के नीचे से माफिया पूरे देश में मादक पदार्थ बांट रहे हैंः प्रियंका गांधी

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गुजरात में ड्रग्स जब्ती को लेकर सरकार से पूछा कि ''गुजरात में एक ही बंदरगाह से तीन बार लगभग 22000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद हुआ। मीडिया में चुप्पी, सरकार में सुस्ती, सरकार की सारी एजेंसियां सन्नाटे में। भाजपा सरकार की नाक के नीचे से माफिया पूरे देश में मादक पदार्थ बांट रहे हैं। कानून व्यवस्था असहाय है या माफिया से मिलीभगत है?'' 

 गौरतलब है कि गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले महीने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से करीब 75.3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 376.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। जिसके बारे में माना जाता है कि यह अफगानिस्तान से आई थी। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 21,000 करोड़ रुपये थी। 

 इसी साल मई में डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी, जिसकी कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये थी। वहीं, अप्रैल में डीआरआई ने कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर से लगभग 1,439 करोड़ रुपये की 205.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी। इन मामलों में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी हुई है।

Web Title: Rahul Gandhi priyanka gandhi vadra tweet gujarat government drugs seizure 3 times at Mundra Port

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे