सुप्रीम कोर्ट के राजद्रोह कानून पर सामने आया राहुल गांधी का बयान, कहा- सच बोलना देशद्रोह नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: May 11, 2022 04:49 PM2022-05-11T16:49:24+5:302022-05-11T16:50:45+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को 152 साल पुराने औपनिवेशिक युग के राजद्रोह कानून को रोकने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं।

Rahul Gandhi on SC putting sedition law on hold Telling truth not treason | सुप्रीम कोर्ट के राजद्रोह कानून पर सामने आया राहुल गांधी का बयान, कहा- सच बोलना देशद्रोह नहीं

सुप्रीम कोर्ट के राजद्रोह कानून पर सामने आया राहुल गांधी का बयान, कहा- सच बोलना देशद्रोह नहीं

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं।सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को 152 साल पुराने औपनिवेशिक युग के राजद्रोह कानून को रोकने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। इस मामले पर ट्वीट करते हुए गांधी ने कहा कि सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं। सत्य सुनना मनुष्य का कर्तव्य है। सत्य को कुचलना अहंकार है। डरो मत।"

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि नागरिक स्वतंत्रताओं के हित और नागरिकों के हितों का राज्य के हितों के साथ संतुलन जरूरी है। 

पीठ ने केंद्र और राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेती, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए। शीर्ष अदालत ने मामले में सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में करने के लिए इसे सूचीबद्ध किया है और कहा कि अगले आदेश तक उसके निर्देश जारी रहेंगे। 

Web Title: Rahul Gandhi on SC putting sedition law on hold Telling truth not treason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे