नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बीच राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर उठे सवाल, ट्वीट कर ये कहा
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 18, 2019 13:15 IST2019-12-18T13:15:06+5:302019-12-18T13:15:06+5:30
राहुल गांधी पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि जब भी देश में कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करती है तो वे नदारद रहते है। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राहुल गांधी की बहन व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था।

File Photo
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस समय विदेशी दौरे पर हैं। वह दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात वहां के प्रधानमंत्री ली नायक योन से हुई है। बता दें कि राहुल उस समय विदेशी दौरे पर हैं, जिस समय भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस जमकर प्रदर्शन कर रही है और उनपर आरोप लग रहे थे कि वह प्रदर्शन को हिस्सा न लेने की वजह से नदारद हैं।
इस उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है, 'आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मैं आज कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम ली याक-योन एवं अन्य अधिकारियों से मिला।, हमने अपने-अपने देशों की वर्तमान राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की'
उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की। उसमें कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांधी दक्षिण कोरिया के निमंत्रण पर वहां की राजकीय यात्रा पर गए हैं और वह कुछ दिनों में लौटेंगे।
As a part of an official delegation, I today met with the PM of the Republic of Korea, His Excellency, Lee Nak-yon and other officials, in Seoul. We discussed a wide range of issues, including the current political & economic situation in our respective countries. pic.twitter.com/0ILEg5j20Z
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2019
बताया जा रहा है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल को कोरियाई फाउंडेशन, जोकि एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक नीति संगठन है ने आमंत्रित किया था। यह फाउंडेशन अन्य देशों के साथ दक्षिण कोरिया के राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर काम करता है। इसका विदेश मंत्रालय से संबद्ध है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि जब भी देश में कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करती है तो वे नदारद रहते है। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राहुल गांधी की बहन व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें भारी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे, लेकिन राहुल गांधी वहां मौजूद नहीं थे।