लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा- वादा पूरा नहीं करने के लिए किसानों से माफी मांगें राहुल गांधी

By भाषा | Updated: September 20, 2019 06:10 IST

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दस दिन तो रहने दो, आठ महीने के बाद भी कृषि ऋण माफ नहीं किया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी ऋण माफी प्रमाण पत्र के साथ किसान बैंकों में जा रहे हैं लेकिन बैंक यह कहते हुए ऋण माफ करने से इनकार कर रहे हैं कि उन्हें राज्य सरकार से पैसा नहीं मिला है। 

Open in App
ठळक मुद्देलक्ष्मण सिंह ने बताया कि दस दिन तो रहने दो, आठ महीने के बाद भी कृषि ऋण माफ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उसी मंच से माफी मांगनी चाहिये जहां से उन्होंने फसल ऋण माफी योजना लागू करने का वादा किया था 

विधानसभा चुनावों में किसानों के फसल ऋण माफ करने की कांग्रेस की घोषणा पर सवाल उठाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि तय समय में अपना वादा पूरा नहीं करने के लिये राहुल गांधी को लोगों से माफी मांगनी चाहिये। 

मालूम हो कि जून 2018 में मंदसौर जिले में किसान रैली को संबोधित करते हुए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आयी तो 10 दिन के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। 

इस सबंध में पूछे जाने पर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दस दिन तो रहने दो, आठ महीने के बाद भी कृषि ऋण माफ नहीं किया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी ऋण माफी प्रमाण पत्र के साथ किसान बैंकों में जा रहे हैं लेकिन बैंक यह कहते हुए ऋण माफ करने से इनकार कर रहे हैं कि उन्हें राज्य सरकार से पैसा नहीं मिला है। 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उसी मंच पर जाकर जनता से माफी मांगनी चाहिये जहां उन्होंने सत्ता में आने पर दस दिन के अंदर किसानों को फसल ऋण माफी योजना लागू करने का वादा किया था। 

पांच बार के सांसद और वर्तमान में प्रदेश के विधानसभा में चांचौड़ा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सिंह ने कहा, "यह (एक माफी) उनका (गांधी का) कद बड़ा कर देगी। उन्हें लोगों को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सभी कृषि ऋणों को माफ करने में सरकार को कितना समय लगेगा।’’ सिंह के अनुसार प्रदेश सरकार को इस वादे को पूरा करने के लिए 45,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी है और इसमें दो साल तक का समय लग सकता है। 

उन्होंने कहा, "इस योजना को इतनी कम अवधि में लागू करना संभव नहीं था।" मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पास पिपलिया मंडी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान छह जून 2017 को पुलिस गोलीबारी में छह किसान मारे गए। मंदसौर में पिछले साल किसानों की हत्या की पहली बरसी पर एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश में सत्ता में आने पर किसानों के लिये कृषि ऋण माफी की घोषणा की थी। इसके बाद बाद में नवंबर, 2018 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को 15 साल की सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाई।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने भाजपा की इस हार के लिये कांग्रेस की कृषि ऋण माफी की घोषणा को जिम्मेदार ठहराया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर प्रदेश के किसानों के लिये ऋण माफी का आदेश जारी किया था।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसदिग्विजय सिंहमध्य प्रदेशकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट