राहुल गांधी से मिले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, प्रियंका, वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2021 19:59 IST2021-07-13T17:34:03+5:302021-07-13T19:59:39+5:30

राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

Rahul Gandhi meet Prashant Kishor Priyanka Venugopal and Congress Punjab in-charge Harish Rawat present | राहुल गांधी से मिले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर, प्रियंका, वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Highlightsप्रशांत किशोर हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। आठ विपक्षी दलों के नेता पवार के आवास पर एकत्रित हुए थे। मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई।

नई दिल्लीः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दोनों की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था। खबर है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

प्रशांत किशोर हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। इससे एक दिन पहले आठ विपक्षी दलों के नेता पवार के आवास पर एकत्रित हुए और उन्होंने देश के समक्ष मौजूद कई मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि किशोर और पवार के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी। यह मुलाकात पवार के दिल्ली में स्थित आवास पर हुई।

एक पखवाड़े के भीतर यह उनकी तीसरी मुलाकात है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर ने 11 जून को मुंबई में पवार के आवास पर दोपहर के भोजन पर उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली में राकांपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य को हमेशा पहचाना:सिद्धू

कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी कलह को दूर करने के पार्टी आलाकमान के प्रयासों के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है।

इससे एक दिन पहले आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए उनसे कहा था कि वह सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर राज्य की निजी बिजली कंपनियों से प्राप्त ''कोष'' के बारे में ट्वीट करें। इसके बाद सिद्धू की यह टिप्पणी सामने आयी है।

सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, '' हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने 'पंजाब मॉडल' पेश किया है।

वे साफतौर पर जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है?'' उन्होंने कहा, '' अगर विपक्ष मुझसे सवाल करने का साहस करता भी है , तब भी वे मेरे जन हितैषी एजेंडा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।'' कांग्रेस नेता सिद्धू ने आप नेताओं के उन पुराने वीडियो को भी साझा किया जिनमें वे सिद्धू द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों की सराहना कर रहे हैं।

Web Title: Rahul Gandhi meet Prashant Kishor Priyanka Venugopal and Congress Punjab in-charge Harish Rawat present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे