"चीन की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी, उनका बयान भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला है" : जेपी नड्डा

By रुस्तम राणा | Published: December 17, 2022 02:30 PM2022-12-17T14:30:36+5:302022-12-17T14:30:36+5:30

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बयान को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया। नड्डा ने कहा, राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है।

"Rahul Gandhi is speaking the language of China, his statement is going to break the morale of the Indian Army": JP Nadda | "चीन की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी, उनका बयान भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला है" : जेपी नड्डा

"चीन की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी, उनका बयान भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाला है" : जेपी नड्डा

Highlightsनड्डा ने राहुल गांधी के बयान को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बतायाकहा - कांग्रेस नेता के इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम हैकांग्रेस नेता के बयान को नड्डा ने उनका मानसिक दिवालियापन बताया

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सतारूढ़ दल बीजेपी हमलावर है। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बयान को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया। 

जेपी नड्डा ने कहा, राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने भारतीय सेना के सम्मान में कहा कि इंडियन आर्मी अद्भुत शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में जब-जब संकट आया है भारतीय सेना ने मुश्तैदी के साथ उस संकट का सामना कर देश की रक्षा की है। 

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के साथ एमओयू साइन किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम जानते है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस प्रकार से आर्थिक मदद की शायद यही कारण है कि राहुल जी चीनी की और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। 

उन्होंने कहा, जब भारतीय फौज डोकलाम में मुश्तैदी के साथ सीना तान कर खड़ी थी तब राहुल गांधी चीनी दूतावास में चीनी अधिकारियों के साथ गुपचुप बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, हमें पता है कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा अटैक पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने राहुल गांधी के बयान की भर्त्सना कर कहा कि यह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। 

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राजस्थान के जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, "चीन स्पष्ट रूप से अरुणाचल और लद्दाख दोनों तरफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और गहरी नींद में सोई भारत सरकार इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर रही है।"

Web Title: "Rahul Gandhi is speaking the language of China, his statement is going to break the morale of the Indian Army": JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे