राहुल गांधी ने छेड़ी नई बहस, कहा- 60 साल होनी चाहिए राजनीति में संन्यास की उम्र

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2019 08:01 AM2019-04-06T08:01:16+5:302019-04-06T08:01:16+5:30

गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना 'न्याय' से मध्यम वर्ग पर बोझ पड़ने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया.

Rahul Gandhi introduced a new debate, said- 60 years should be the age of retirement in politics | राहुल गांधी ने छेड़ी नई बहस, कहा- 60 साल होनी चाहिए राजनीति में संन्यास की उम्र

राहुल गांधी ने छेड़ी नई बहस, कहा- 60 साल होनी चाहिए राजनीति में संन्यास की उम्र

भाजपा जहां आयु के 75 वर्ष पूरे कर चुके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने से परहेज कर रही है, उन्हें मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया जा रहा है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक नई बहस छेड़ते हुए कहा कि उनके विचार से नेताओं के राजनीति छोड़ने की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए. पुणे में छात्रों से संवाद साधते हुए राहुल ने यह बात कही. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र भारत के लोगों की सोच की अभिव्यक्ति है.

गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना 'न्याय' से मध्यम वर्ग पर बोझ पड़ने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य और केंद्रीय विधायिका में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए संसद और विधानसभा में उन्हें 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.

किसान जान दे देते हैं, लेकिन कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलता चंद्रपुर में आयोजित चुनावी सभा में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश के अमीर लोगों की चौकीदारी कर रहे हैं. जब देश पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले को लेकर सदमे में था तो प्रधानमंत्री दो मिनट में देश के 6 हवाई अड्डे अडाणी को दे रहे थे. विदर्भ के किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन कर्जमाफी की घोषणा के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता.

प्रधानमंत्री ने एयरस्ट्राइक पर राजनीति की यह पूछे जाने पर कि बालाकोट हवाई हमले के लिए श्रेय किसे लेना चाहिए, राहुल ने कहा, ''भारतीय वायु सेना को श्रेय लेना चाहिए. मैं हवाई हमले का राजनीतिकरण करने के खिलाफ हूं. मैं असहस महसूस करता हूं कि प्रधानमंत्री ने वह किया है.''

अपने काम से शादी कर ली है आरजे मलिष्का और अभिनेता सुबोध भावे द्वारा आयोजित संवाद में राहुल ने निजी जिंदगी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ रिश्तों के बारे में भी कई सवालों के जवाब दिए. भावे ने कहा कि वह उन पर (राहुल पर) बायोपिक में काम करना चाहते हैं और जब यह पूछा कि उसमें हीरोइन किसे होना चाहिए, इस पर राहुल ने कहा, ''मैंने अपने काम से शादी कर ली है.''

मैं तब तक राखी बांधे रखता हूं, जब तक उसके धागे खुद ही नहीं टूट जाते : राहुल राहुल ने कहा कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उनकी सबसे अच्छी दोस्त हैं और उनसे कोई लड़ाई नहीं हो सकती. रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के बारे में राहुल ने कहा कि वह एक असमान्य नियम का पालन करते हैं और अपनी कलाई पर तब तक राखी रहने देते हैं, जब तक उसके धागे खुद ही टूट नहीं जाते.

Web Title: Rahul Gandhi introduced a new debate, said- 60 years should be the age of retirement in politics