प्रियंका गांधी को कमान सौंपते ही अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, कहा- हम बीजेपी को मिटाने आए हैं

By भाषा | Updated: January 24, 2019 15:58 IST2019-01-24T15:58:30+5:302019-01-24T15:58:30+5:30

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम मोदी को हटाएंगे।

Rahul Gandhi in Amethi: We have come to eradicate BJP from UP | प्रियंका गांधी को कमान सौंपते ही अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, कहा- हम बीजेपी को मिटाने आए हैं

फाइल फोटो

अमेठी (उ.प्र.), 24 जनवरीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका "चिह्न" हैं और कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में उन्हें हराएगी। राहुल ने सलोन में आयोजित एक सभा में आरोप लगाया कि भाजपा के लोग देश में धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। वे कभी गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को निकलवाते हैं तो कहीं हिन्दू-मुसलमान को लड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता। नफरत का मतलब नरेन्द्र मोदी हैं। नफरत का 'चिह्न' हैं नरेन्द्र मोदी। हम 2019 में मोदी को हटाएंगे, इसे कोई रोक नहीं सकता।’’ राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने 10-15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। उन्होंने कहा कि ' यह देश की जनता का पैसा था। ये 15-20 लोग प्राइवेट हवाई जहाज में उड़कर मोदी की मार्केटिंग करते हैं, बदले में मोदी उनका कर्ज माफ करते हैं। नीरव मोदी तो मनरेगा के बजट के बराबर पैसा लेकर विदेश भाग गया।' 

राफेल विमान खरीद सौदे को लेकर प्रधानमंत्री पर फिर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'हिन्दुस्तान के तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी इस खरीद समझौते के बारे में कुछ नहीं मालूम था। यानी बिना रक्षा मंत्रालय से पूछे अकेले नरेन्द्र मोदी ने यह समझौता कर डाला और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अम्बानी को दे दिये। जब सीबीआई निदेशक ने इसकी जांच करने को कहा तो रात के डेढ़ बजे उन्हें निकालने का आदेश जारी कर दिया। देश के इतिहास में इससे बड़ा कोई दूसरा घोटाला नहीं हुआ है।'


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "मोदी ने नोटबंदी करके लोगों को परेशान किया। उन्होंने पूछा कि बैंकों की लाइन में क्या कोई अनिल अम्बानी, नीरव मोदी या विजय माल्या खड़ा था? सिर्फ ईमानदार लोग गरीब, किसान और मजदूर ही उस लाइन में खड़े थे। आपकी जेब से पैसा निकालकर अम्बानी और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया गया।" 

राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी से फूड पार्क, पेपर मिल और ट्रिपल आईटी ‘चोरी‘ किया, क्योंकि गली-गली में शोर है......। केन्द्र में जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तो मैं आपको गारंटी देता हूं। पहला काम किसानों की रक्षा होगा और दूसरा, युवाओं को रोजगार मिलेगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में काम शुरू हो गया है।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त प्रभारियों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक लक्ष्य दिया है। उनसे कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है। हम यहां पर भाजपा को हराने आये हैं, मिटाने आये हैं। 

हालांकि उन्होंने बात सम्भालते हुए कहा, ‘‘हम भाजपा मुक्त भारत कभी नहीं कहेंगे। भाजपा के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हैं। यह उनकी विचारधारा है। हम नफरत नहीं इज्जत से बात करते हैं।’’

English summary :
Rahul Gandhi in Amethi: Congress President Rahul Gandhi on Thursday BJP of spreading hatred in the country and said that Prime Minister Narendra Modi is its "symbol" and Congress will defeat him in the next Lok Sabha elections.


Web Title: Rahul Gandhi in Amethi: We have come to eradicate BJP from UP