लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने सिखाया महिलाओं का सम्मान, तो राहुल गांधी ने दिया ये करारा जवाब

By भाषा | Updated: January 10, 2019 05:17 IST

 राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए ‘‘एक महिला’’ को आगे किया है। इसे मोदी ने देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया।

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए ‘‘एक महिला’’ को आगे किया है। इसे मोदी ने देश में सभी महिलाओं का अपमान बताया।

उधर, राहुल गांधी ने मोदी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि ‘महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है’ और मोदी को राफेल से जुड़े उनके सवालों का जवाब देना चाहिए।’ गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘मोदी जी से ससम्मान यह कहना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बातों को घुमाना बंद करिए। मेरे सवाल का जवाब दीजिए कि जब आपने वास्तविक राफेल सौदे को बदला तो क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने आपत्ति जताई थी?’’ सीतारमण के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘‘यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है

 दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में बुधवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए। मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए।’’ सीतारमण के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘‘यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं। इससे पूर्व, महाराष्ट्र के सोलापुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में रैलियों में कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बसपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मोदी ने अपने आप को चौकीदार बताया जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में उनके ‘‘सफाई’’ अभियान से विपक्ष चौकीदार से इतना डर गया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए एक-साथ आ गए हैं। मोदी ने अपने लिए ‘चौकीदार’ शब्द का इस्तेमाल किया। राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर हमला बोलने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि राफेल को लेकर उसके आरोपों का आधार क्या है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था।मोदी ने मीडिया में चल रही खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशेल ‘किसी अन्य प्रतिस्पर्धी’ की हिमायत कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान बिलौचिया संस्कृति प्रणाली का हिस्सा थी। उन्होंने गरीबों का हक मारा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया।’’मोदी ने कहा, ‘‘उसने (मिशेल ने) हैरान करने वाले खुलासे किये। मीडिया की खबरों के अनुसार, वह न सिर्फ हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल था बल्कि पिछली सरकार के दौरान वह विमानों के सौदों में भी संलिप्त था।’’उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया का कहना है कि वह किसी अन्य कंपनी के लिये भी काम कर रहा था। कांग्रेस को बताना चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर आवाज उठा रहे उसके किस नेता के ताल्लुकात मिशेल के साथ हैं। उन्हें खर्च की गई एक-एक पाई का हिसाब देना चाहिये।’’ 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा- 'अब मिशेल मामा की कथा तो बराबर याद हो गयी ना उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा, 'अब मिशेल मामा की कथा तो बराबर याद हो गयी ना ... अब वो राजदार हिन्दुस्तान के कब्जे में आ गया है इसलिए उनका पसीना छूटा हुआ है कि ये कुछ बोल देगा तो क्या होगा। इसलिए राजदार को जैसे ही पकडकर लाये तो कांग्रेस ने अपना एक वकील उसकी रक्षा के लिए तुरंत भेज दिया।'मोदी ने सोलापुर रैली में एकत्रित भीड़ से पूछा, ‘‘क्या आप चौकीदार का समर्थन करते हो।’’ उन्होंने 126 विमानों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्या उस समय मिशेल मामा की ‘सौदेबाजी’ के कारण सौदा रुक गया था।’’ मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये सफाई की मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि चौकीदार को ना ही खरीदा जा सकता है और ना ही डराया जा सकता है। वह लगातार बिना रूके अपना काम करता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार गलत काम करने वालों को अंधेरे में भी पकड़ सकता है।” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी अलग मिट्टी से बना हुआ है। उसे न खरीदा जा सकता है और न ही उसे कोई डरा सकता है। मैं एक-एक पाई का हिसाब लूंगा। यह चौकीदार सोता नहीं है और अंधेरे में भी गलत करने वाले को पकड़ सकता है। वे मुझे गालियां देना जारी रह सकते हैं लेकिन मैं भ्रष्टाचार खत्म करने की अपनी मुहिम बंद नहीं कर सकता हूं।’’ 

मोदी ने साधा सपा और बसपा पर निशाना आगरा में मोदी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छिपाने के लिए वो हाथ मिला रहे हैं, जो कभी आंख मिलाने को तैयार नहीं थे। राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वो शर्मनाक कांड, उसे भी भुला दिया। मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में क्या हुआ, उसे भी भुलाने की कोशिश की जा रही है।’’ मोदी ने 3,907 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए रैली में कहा, 'ये सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि चौकीदार जागता है। चौकीदार सामने खडा है और पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा है । चौकीदार को हटाने के एकमात्र अभियान के लिए वो हर तिनके और टुकडे़ को जोड़ रहे हैं। जब जांच एजेंसियां उनके काम का हिसाब मांग रही हैं तो ये चौकीदार के विरूद्ध ही साजिश रच रहे हैं।' नौकरियों और शिक्षा में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले का बचाव करते हुए मोदी ने कहा कि लोकसभा में यह विधेयक पारित होना उन लोगों को कड़ा जवाब है जो ‘‘झूठ फैला’’ रहे हैं।मोदी ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम समुदायों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान वाले विधेयक के बारे में कहा, ‘‘ मैं असम तथा पूर्वोत्तर के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस विधेयक के पारित हो जाने से उनके अधिकारों को कोई नुकसान नहीं होगा।’’ 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराहुल गांधीनिर्मला सीतारमणभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो