लाइव न्यूज़ :

Rahul Gandhi: वीर सावरकर पर बयान?, राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना!, 14 अप्रैल को हाजिर हो

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 5, 2025 18:52 IST

Rahul Gandhi: अगर 14 अप्रैल को राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकता है. 

Open in App
ठळक मुद्देशिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर तलब किया था.अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा था. बयान समाज में वैमनस्य और द्वेष फैलाने की मंशा से दिया गया था.

लखनऊः वीर सावरकर पर दिए गए बयान के मामले में लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया है. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने राहुल गांधी के लगातार पेशी से गायब रहने को लेकर यह जुर्माना लगाया. इसके साथ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी को 14 अप्रैल 2025 को कोर्ट में हर हाल में हाजिर होने को कहा है. अब अगर 14 अप्रैल को राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर सकता है. 

वकील नृपेंद्र पांडेय कोर्ट ले गए हैं मामला

वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बयान को लेकर वकील नृपेंद्र पांडेय ने वर्ष 2022 में धारा 156 (3) दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर तलब किया था.

वकील नृपेंद्र पांडेय ने परिवाद में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा था. वकील नृपेंद्र पांडेय का कहना है कि राहुल गांधी का वीर सावरकर को लेकर दिया गया यह बयान समाज में वैमनस्य और द्वेष फैलाने की मंशा से दिया गया था.

अपने इस कथन के तर्क में नृपेन्द्र पांडेय ने कोर्ट में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बांटे गए पम्पलेट भी कोर्ट में दाखिल किए हैं. उनके द्वारा कोर्ट में की गई शिकायत पर कोर्ट ने गवाहों के बयान और साक्ष्य आदि का अवलोकन करते हुए कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुरू की. नृपेंद्र पांडेय के अनुसार एक अक्टूबर 2023 को उन्होंने एमपी/एमएलए के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग वाली अर्जी भी दी थी.

राहुल गांधी इसलिए नहीं आए कोर्ट

फ़िहहाल इस मामले में बुधवार को (5 मार्च) को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र (अर्जी) दाखिल किया गया. जिसमें राहुल गांधी के कोर्ट में  व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो पाने की वजह बताई. अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल के अनुसार, राहुल गांधी की ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा गया कि वह इस समय संसद में विपक्ष के नेता हैं और आज (5 मार्च) उनके पास एक विदेशी गणमान्य व्यक्ति से मुलाकात का पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम था.

इसके अलावा अन्य आधिकारिक कार्यों में व्यस्तता के चलते वह अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए. वह कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं और जानबूझकर पेशी से बचने का प्रयास नहीं कर रहे. राहुल गांधी की इस अर्जी पर शिकायतकर्ता वकील नृपेंद्र पांडेय ने राहुल गांधी की ओर से पेश हाजिरी माफी की अर्जी का विरोध किया.

इसी के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी के अदालत में ना मौजूद होने को गंभीरता से लिए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर अदालत ने 200 रुपए का जुर्माना लगाते हुए अगली सुनवाई की तारीख 14 अप्रैल 2025 आने को कहा. यह फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा है कि अगर 14 अप्रैल को  भी राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टॅग्स :राहुल गांधीउत्तर प्रदेशVeer Savarkarलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित