VIDEO: राहुल का BJP नेताओं की आँखों से प्यार, अभी पीएम मोदी तो कभी सुषमा की आँखों पर किया था कमेंट

By पल्लवी कुमारी | Published: July 21, 2018 05:01 AM2018-07-21T05:01:07+5:302018-07-21T05:01:07+5:30

ये 2015 के मानसून सत्र की बात है। जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बल्कि उपाध्यक्ष हुआ करते थे। उन्होंने संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ललित गेट वाले बयान के बाद उनकी ऑंखों पर भी टिप्पणी की थी।

Rahul gandhi eye wink connection with bjp leader sushma swaraj and pm modi monsoon session | VIDEO: राहुल का BJP नेताओं की आँखों से प्यार, अभी पीएम मोदी तो कभी सुषमा की आँखों पर किया था कमेंट

VIDEO: राहुल का BJP नेताओं की आँखों से प्यार, अभी पीएम मोदी तो कभी सुषमा की आँखों पर किया था कमेंट

नई दिल्ली, 21 जुलाई: लोकसभा में विपक्षी पार्टी टीडीपी द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार( 20 जुलाई) को वोटिंग के बाद गिर गया है। अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 325 वोट पड़े जबकि इसके पक्ष में सिर्फ 126 वोट ही पड़े। इस प्रस्ताव पर कुल 451 सदस्यों ने वोट दिया।  लोकसभा में शुक्रवार( 20 जुलाई) अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चल रही बहस के दौरान संसद में जो हंगामा हुआ, जिसकी उम्‍मीद किसी को नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्‍त हमला करने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने खुद को 'पप्‍पू' कहा। इसके बाद उन्‍होंने पीएम मोदी को गले भी लगा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को ऑंख भी मारी। कई लोगों ने कहा कि राहुल गांधी मलयालम एक्ट्रेस प्रिया वारियर से सीख रहे हैं। खुद प्रिया ने भी राहुल के ऑंखों के इशारे देख कर कहा है कि उन्हें राहुल गांधी को ऐसे देख काफी अच्छा लगा। लेकिन आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी संसद में ऑंखों पर या ऑंखों से इशारे किए हो, इससे पहले भी मानसून सत्र के दौरान राहुल गांधी ने ऑंखों का जिक्र किया है। 

No-Confidence Motion: राहुल की 'जादू की झप्पी' और पीएम मोदी के भाषण से लेकर अविश्वास प्रस्ताव गिरने तक की हर अपडेट

ये 2015 के मानसून सत्र की बात है। जब राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बल्कि उपाध्यक्ष हुआ करते थे। उन्होंने संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ललित गेट वाले बयान के बाद उनकी ऑंखों पर भी टिप्पणी की थी। आइए आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा था...

गांधी जी के तीन बंदरों का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मोदी जी का कहना है- सच को मत सुनो, सच को मत देखो, सच को मत कहो। कल सुषमा जी मुझसे मिलीं थीं। उन्होंने पूछा-बेटा क्या तुम मुझसे नाराज हो।  मैंने उनसे कहा मैं आपसे नाराज नहीं हूं। मैंने उनकी ऑंखों में ऑंखें डालकर कहा, जैसे अभी उनकी ऑंखों में देख रहा हूं। मैंने कहा, मैं नाराज नहीं हूं लेकिन मैं सच बोल रहा हूं और ये सुन सुषमा जी आपकी आंखें झुक गई थीं, क्योंकि  सुषमा जी भी जानती हैं मैं सच बोल रहा हूं।''

'मना थोड़ी किए, लेकिन परमीसन लेना चाहिए ना', राहुल के पीएम मोदी को गले लगाने पर सोशल मीडिया 'बौराया'

राहुल गांधी ने आगे कहा, ''हर कोई मानवीय काम करता है और उस मानवीत काम को हर किसी को बताता है। लेकिन सुषमा जी दुनिया में पहली शख्स हैं जो छिप कर मानवीय कार्य करती हैं। मैंने आपसे पूछ था आपको और आपके परिवार को कितना पैसा मिला। भ्रष्टाचार के जिन्न को कितने में बचाया बचाया आपने।''

हालांकि राहुल गांधी के इस बयान के बाद ललित मोदी कांड में आरोपों का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने भी काफी तीखे अंदाज में कहा कि उनकी बेटी को ललित मोदी मामले में एक रुपया भी नहीं मिला है। स्वराज ने कहा कि ग्यारह वकीलों की टीम में उनकी बेटी का नाम नौवें स्थान पर है और एक जूनियर वकील होने के नाते उसे कुछ भी नहीं दिया गया था। 

वीडियो में देखिए राहुल गांधी ने क्या कहा था...

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
Rahul Gandhi challenged Prime Minister Narendra Modi on Friday during the debate on no-confidence motion. He alleged Modi was avoiding eye contact with him as he had something wrong. In the past also Rahul had made a similar allegation against External Affairs Minister Sushma Swaraj.


Web Title: Rahul gandhi eye wink connection with bjp leader sushma swaraj and pm modi monsoon session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे