लाइव न्यूज़ :

Rahul Gandhi Exclusive Interview: राफेल पर जांच होगी तो अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी का निकलेगा नाम

By शीलेष शर्मा | Updated: April 27, 2019 10:53 IST

Rahul Gandhi Exclusive Interview, Lok Sabha Elections 2019: लोकमत के साथ विशेष साक्षात्कार में भी राहुल ने कहा कि राफेल सौदा में भ्रष्टाचार हुआ है और जब इस मामले की जांच होगी तो प्रधावनमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी अनिल अंबानी के नाम सामने आएंगे। पढ़े राहुल गांधी ने लोकमत समूह के प्रतिनिधि शीलेश शर्मा से बातचीत में क्या कहा।

Open in App
ठळक मुद्दे''ये नहीं है कि विपक्षी नेताओं ने राफेल नहीं उठाया है, मगर मैं ज्यादा उठाता हूं। तो क्या नरेंद्र मोदीजी मुझे प्रैशर करने की कोशिश करते हैं, नहीं करते।''''फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने पर्सनली नरेंद्र मोदीजी से बात की, नरेंद्र मोदीजी ने उन्हें ये बोला कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट देना है।''

Rahul Gandhi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव के लिए अभी चार चरणों का मतदान बाकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी नीत मोदी सरकार को अपनी जनसभाओं में राफेल लड़ाकू विमान मुद्दे पर घेर रहे हैं। लोकमत के साथ विशेष साक्षात्कार में भी राहुल ने कहा कि राफेल सौदा में भ्रष्टाचार हुआ है और जब इस मामले की जांच होगी तो प्रधावनमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी अनिल अंबानी के नाम सामने आएंगे। पढ़े राहुल गांधी ने लोकमत समूह के प्रतिनिधि शीलेश शर्मा से बातचीत में क्या कहा।

राफेल को लेकर आपने पूरे देश के अंदर माहौल बनाया हुआ है लेकिन जो भी विपक्षी दल हैं उन्होंने उस ताकत से राफेल के मुद्दे को नहीं उठाया, क्या कारण है?

देखिए हर व्यक्ति का एक व्यू पॉइंट होता है, मजबूरी होती है। ये नहीं है कि विपक्षी नेताओं ने राफेल नहीं उठाया है, मगर मैं ज्यादा उठाता हूं। तो क्या नरेंद्र मोदीजी मुझे प्रैशर करने की कोशिश करते हैं, नहीं करते। मैं उनसे डरता नहीं हूं, मैं सच्चाई का सिपाही हूं, राफेल में चोरी हुई है क्लियर कट है। 

डिफेंस मिनिस्ट्री के लोगों ने कहा है, डिफेंस मिनिस्ट्री के डॉक्युमेंट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने पैरेलल मोल भाव किया है, फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने पर्सनली नरेंद्र मोदीजी से बात की, नरेंद्र मोदीजी ने उन्हें ये बोला कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट देना है। 1600 करोड़ रुपए में खरीदा जाएगा, हिंदुस्तान में नहीं बनेगा। क्लियर कट है अगर आप प्रोसीजर भी देखें। 

देखिए पर्रिकरजी ने भी कहा कि मैं दूसरे कांट्रेक्ट के बारे में नहीं जानता हूँ। जानते थे कि एक दिन इस पर जांच होगी। जब जांच होगी, दो लोगों के नाम निकलेंगे, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी। 

तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, आप कांग्रेस के लिए इन तीन चरणों में कितनी सीटों की उम्मीद कर रहे हैं?

मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं और मेरा भरोसा है कि सकारात्मक परिणाम आने वाले हैं, क्योंकि देश भाजपा से निराश हो चुका है और अब बदलाव चाहता है। संख्याबल की बात छोडि़ए, लोगों के मूड को पहचानिए आज पूरे देश में बदलाव का माहौल साफ नजर आ रहा है। इसके तीन कारण है एक बेरोजगारी जो आज अपने चरम पर है, नौजवान परेशान है, उत्तेजित है लेकिन दुर्भाग्य कि नरेंद्र मोदी रोजगार को लेकर कोई चर्चा भी नहीं कर रहे।

कांग्रेस के लिए युवाओं का रोजगार उसकी बड़ी और पहली प्राथमिकता है। दूसरा खेती और किसान आज संकट में है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी बेफिक्र हैं, वे मानते ही नहीं कि ऐसा कोई संकट है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी गंभीर सोच का परिचय दिया है। हमने 72 घंटों में किसानों के ऋण माफ किए। तीसरा मुद्दा हम सब के चारों ओर फैला भ्रष्टाचार है। मैं खासतौर से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद की बात कर रहा हूं। जिसकी डोर सीधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर जाती है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावराहुल गांधीकांग्रेसराफेल सौदा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें