लाइव न्यूज़ :

कपिल सिब्बल के 'सबकी कांग्रेस, घर की कांग्रेस' वाले बयान पर सवालों से बचते नजर आए राहुल गांधी, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 15, 2022 11:52 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी नेता कपिल सिब्बल द्वारा दिए गए बयान 'सब की कांग्रेस...घर की कांग्रेस' के सवालों पर टिप्पणी करने से बचते दिखे। राहुल गांधी का एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने साझा किया है, जिसमें कांग्रेस नेता ने पूछे गए सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझा।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि मैं दूसरों की ओर से बात नहीं कर सकता।उन्होंने कहा था कि यह विशुद्ध रूप से मेरा निजी विचार है कि आज कम से कम मुझे 'सब की कांग्रेस' चाहिए। राहुल गांधी सिब्बल द्वारा दिए गए बयान 'सबकी कांग्रेस, घर की कांग्रेस' के सवालों पर टिप्पणी करने से बचते दिखे।

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि गांधी परिवार नेतृत्व की जिम्मेदारी से अलग हो जाए और किसी दूसरे व्यक्ति को मौका दे। यही नहीं, इस दौरान सिब्बल ने पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा। वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिब्बल की "सब की कांग्रेस...घर की कांग्रेस" टिप्पणी पर सवालों से बचते नजर आए। 

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था कि मैं दूसरों की ओर से बात नहीं कर सकता। यह विशुद्ध रूप से मेरा निजी विचार है कि आज कम से कम मुझे 'सब की कांग्रेस' चाहिए। कुछ अन्य 'घर की कांग्रेस' चाहते हैं। मैं निश्चित रूप से 'घर की कांग्रेस' नहीं चाहता और मैं अपनी आखिरी सांस तक 'सब की कांग्रेस' के लिए लड़ूंगा। इस 'सब की कांग्रेस' का मतलब सिर्फ एक साथ नहीं होना है, बल्कि भारत में उन सभी लोगों को एक साथ लाना है जो भाजपा नहीं चाहते हैं।

मालूम हो, इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, "अब हम मान रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं हैं और श्रीमती गांधी हैं। राहुल गांधी पंजाब गए और घोषणा की कि चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने ऐसा कैसे किया? वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, लेकिन वे सभी निर्णय लेते हैं। वह पहले से ही वास्तविक अध्यक्ष हैं। तो वे उनसे क्यों कह रहे हैं कि उन्हें सत्ता की बागडोर वापस लेनी चाहिए? इसलिए कि वे चाहते हैं कि वास्तविक अध्यक्ष कानूनी रूप से अध्यक्ष बने लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह वास्तविक अध्यक्ष हैं।"

कपिल सिब्बल ने यह भी कहा था कि सीडब्ल्यूसी के बाहर एक कांग्रेस है। कृपया उनके विचारों को सुनें, यदि आप चाहें तो हमारे जैसे बहुत से नेता जो सीडब्ल्यूसी में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस में एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण है। क्या इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम सीडब्ल्यूसी में नहीं हैं? इसलिए उनके अनुसार सीडब्ल्यूसी भारत में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करती है। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। देश भर में बहुत सारे कांग्रेसी हैं, केरल से, असम से, जम्मू-कश्मीर से, महाराष्ट्र से, उत्तर प्रदेश से, गुजरात के लोग हैं, जो उस दृष्टिकोण को नहीं रखते हैं।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसकपिल सिब्बल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट