राहुल गांधी का 'वायनाड' के साथ भावनात्मक रिश्ता, राजीव गांधी से जुड़ा है मामला

By भाषा | Published: April 5, 2019 05:02 AM2019-04-05T05:02:02+5:302019-04-05T05:02:02+5:30

राहुल गांधी केरल के वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे। वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया।

rahul gandhi emotional connection with wayanad lok sabha election 2019 | राहुल गांधी का 'वायनाड' के साथ भावनात्मक रिश्ता, राजीव गांधी से जुड़ा है मामला

राहुल गांधी का 'वायनाड' के साथ भावनात्मक रिश्ता, राजीव गांधी से जुड़ा है मामला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का केरल के वायनाड से एक भावनात्मक संबंध भी है। वह उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के साथ इस संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने एक घटना को याद करते हुये बताया, ‘‘1991 में उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अस्थि कलश यहां लाया गया था। उनकी अस्थियां यहां के थिरूनेली गांव में भगवान महाविष्णु को समर्पित एक मंदिर तक जाने वाली नदी पापनाशिनी में विसर्जित की गईं थीं।’’

चेन्नीथला ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तत्कालीन मुख्यमंत्री के. करूणाकरन, मैं स्वयं, मुल्लापल्ली रामचंद्रन और केसी वेणुगोपाल राजीव जी की पापनाशिनी नदी में अस्थि विसर्जन समय उपस्थित थे। राजीव गांधी की 21 मई 1991 में, तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हुये बम धमाके में मौत हो गई थी।

कांग्रेस नेता ने संकेत दिया कि राहुल गांधी जब अगली बार यहां प्रचार के लिए आयेंगे तो वह इस धार्मिक जगह का दौरा कर सकते है। पापनाशिनी का अर्थ है-पाप का नाश करने वाली। थिरूनेली मंदिर के पुजारियों के अनुसार, अगर पापनाशिनी में मृत व्यक्ति की अस्थियां विसर्जित की जाती हैं तो इसे गया में मिलने वाले पुण्य के समकक्ष माना जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को यहां नामांकन पत्र दाखिल किया। 

Web Title: rahul gandhi emotional connection with wayanad lok sabha election 2019