राहुल गांधी ने Sacred Games का किया बचाव, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 14, 2018 07:36 PM2018-07-14T19:36:08+5:302018-07-14T19:48:02+5:30

कांग्रेस के एक नेता ने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे वेब सीरीज Sacred Games में पूर्व पीएम राजीव गांधी के बारे में गलतबयानी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।

rahul gandhi defended netflix sacred games freedom of expression said it cannot change rajiv gandhi contribution | राहुल गांधी ने Sacred Games का किया बचाव, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार

राहुल गांधी ने Sacred Games का किया बचाव, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार

नई दिल्ली, 14 जुलाई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके वेब सीरीज सैक्रिड गेम्स (Sacred Games) का बचाव किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सैक्रिड गेम्स में किसी पात्र द्वारा उनके पिता राजीव गांधी के बारे में व्यक्ति किये गये विचार उनके पिता द्वारा की गयी देशसेवा को नहीं बदल सकते। एक कांग्रेस नेता ने सैक्रिड गेम्स के प्रोड्यूसरों और अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। इस शिकायत में वेब सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में गलतबयानी का आरोप लगाया गया था। 

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, "बीजेपी-आरएसएस अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के राजनीतिकरण और नियंत्रण में यकीन रखते हैं। मैं मानता हूँ कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार है। मेरे पिता देश की सेवा में जिये और मरे। किसी काल्पनिक वेब सीरीज में किसी पात्र के विचार इसे (राजीव गांधी के योगदान) को नहीं बदल सकते।"  

यह शिकायत कोलकाता के रहने वाले कांग्रेस नेता राजीव सिन्हा ने दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में ऐसा कहा है कि सीरीज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को अपशब्द कहा गया है। नेटफ्लिक्स पर दिखाये जाने सैक्रिड गेम्स वेब सीरीज में अभिनेता सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं। सैक्रिड गेम्स के प्रोड्यूसरों में अनुराग कश्यप भी हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन विक्रम मोटवानी और अनुराग कश्यप ने किया है। इसके लेखक गीतकार वरुण ग्रोवर और मोटवानी हैं। यह वेब सीरीज एक अपराधी सरफराज खान की कहानी है।

आठ एपिसोड वाली इस सीरीज को फैंटम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। यह वेब सीरीज साल 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है।

पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव के मुताबिक़ देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल का इस्तेमाल हुआ है जो की बेहद गलत है। इतना ही नहीं सीरीज में उस दौर के तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।


लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: rahul gandhi defended netflix sacred games freedom of expression said it cannot change rajiv gandhi contribution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे