बेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उसे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है। 'भारत जोड़ो यात्रा' की अनुवाई कर रहे पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने बसव राज बोम्मई सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसे कमीशन वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की मौजूदा सरकार इस समय कमीशनखोरी का रिकॉर्ड कायम कर रही है।
कर्नाटक के हिरियू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। वे हर एक ट्रांजेक्शन पर 40 फीसदी कमीशन लेते हैं। 13,000 प्राइवेट स्कूलों ने 40 फीसदी कमीशन दिया है। यह बात मैं नहीं खुद भाजपा विधायक कह रहे हैं कि यह सबसे भ्रष्ट सरकार है।"
राहुल गांधी ने कथिततौर पर यह आरोप भी लगाया कि कर्नाटक सरकार में नौकरी के लिए रिश्वत के मामले को उठाते हुए कहा, "भाजपा एमएलए ने खुद कहा कि सीएमका पद 2500 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। नौकरियां कर्नाटक में बिक्री के लिए हैं। पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट 80 लाख रुपये में बिकी। सहेयक प्रोफेसर के पद बेचे जाते हैं, इंजीनियरिंग की पोस्ट बिकती हैं। सब कुछ जो ये लोग संभव हो सके, बेच सकते हैं, वो बेचते हैं।"
कर्नाटक कांग्रेस आजकल बोम्मई सरकार को लेकर काफी हमलावर है। बीते कुछ दिनों पहले कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ-साथ राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम बोम्मई पर 40 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए ‘पे-सीएम’ नाम का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया था। इन पोस्टरों में एक क्यूआर कोड को दर्शाया गया था और साथ में सीएम बोम्मई की तस्वीर लिखी थी।
कांग्रेस का कहना था कि इस पर स्कैन करने पर 40 फीसदी कमीशन सरकार के खाते में पहुंच जाता है। मामले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि उसके पार्टी के प्रमुख नेता खुद नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के मामले में फंसे हुए हैं।