राहुल गांधी के इस ट्वीट का उड़ा मजाक, चुनाव नतीजे आने से पहले आई "नानी की याद"

By भारती द्विवेदी | Published: March 3, 2018 06:13 PM2018-03-03T18:13:15+5:302018-03-03T18:13:15+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने इटली गए हुए हैं।

Rahul gandhi being trolled for missing his grand mother before election result | राहुल गांधी के इस ट्वीट का उड़ा मजाक, चुनाव नतीजे आने से पहले आई "नानी की याद"

राहुल गांधी के इस ट्वीट का उड़ा मजाक, चुनाव नतीजे आने से पहले आई "नानी की याद"

नई दिल्ली, 3 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने इटली गए हुए हैं। राहुल गांधी ने 1 मार्च को अपने ट्वीट में लिखा था- 'मेरी नानी 93 साल की हैं। वो दुनिया की सबसे दयालु महिला हैं। मैं इस बार होली की छुट्टी उनके साथ मना कर उन्हें सरप्राइज देना चाहता हूं। मैं उन्हें गले लगाने तक का इंतजार नहीं कर सकता हूं।' 


अब जबकि पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। त्रिपुरा और नागलैंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है तो बीजेपी के नेता समेत लोग भी राहुल गांधी के इस दौरे का मजाक बना रहे हैं। चुनाव नजीतों के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉफ्रेंस किया, जिसे में उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा- 'मुझे व्हाट्सऐप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है।'

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्वोत्तर में कांग्रेस की खराब दशा पर कहा कि राहुल गांधी नॉन-सीरियल लीडर हैं। उनके ऊपर राजनीति थोपी गई है। वो जनता के नेता नहीं हो सकते हैं।

वहीं राहुल के ट्वीट का ट्विटर यूजर्स भी खूब मजाक बना रहे हैं। जयकृष्ण पी रावत लिखते हैं कि जाने का लिखा है। वापस आने की बात तो नहीं लिखी। जबरदस्ती वापस लाना पड़ेगा।


काजल हिंदुस्तानी लिखती हैं कि नानी के बहाने हमें मामा मत बनाओ। कही मोदी जी और CBI के डर से देश छोड़कर तो नहीं जा रहे ना???


कुमार गौरव लिखते हैं कि क्या बहाना मारा कर भागा है। इटैलियन नानी की होली।


राधिका लिखती हैं कि क्यों नहीं तुम हमेशा के लिए अपनी नानी के साथ इटली रह जाते हो। नानी खुश, तुम खुश, सोनिया खुश, बीजेपी खुश, कांग्रेस खुश। सबके-सब खुश।


बता दें कि त्रिपुरा के 59 सीटों में बीजेपी अपने सहयोगी दल आईपीएफटी के साथ मिलकर 43 सीटों पर जीत के करीब है। वहीं सीपीएम 16 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है। वहीं मेघालय के 59 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस 31 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, बीजेपी और यूडीपी गठबंधन 8 सीटों पर जीत हासिल कर लिया हाै। वहीं एनपीपी 19 सीटें जीत चुकी है। नागलैंड की 59 सीटों में बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन 27 जीतने के करीब हैं। कांग्रेस जीरो और सत्ताधारी पार्टी एनपीएफ 25 सीट जीतने के करीब है।

Web Title: Rahul gandhi being trolled for missing his grand mother before election result

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे