रॉबर्ट वाड्रा और चिदंबरम पर जरूर कराएं जांच, लेकिन राफेल डील पर तो जवाब दीजिए: राहुल गांधी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 8, 2019 10:55 AM2019-02-08T10:55:49+5:302019-02-08T10:55:49+5:30

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि सशस्त्र बल से जुड़े भाईयों और बहनों आप हमारे रक्षक हैं।आप देश के लिए जीवन की कुर्बानी देते हैं।

Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi for rafael deal addresses the media News updates | रॉबर्ट वाड्रा और चिदंबरम पर जरूर कराएं जांच, लेकिन राफेल डील पर तो जवाब दीजिए: राहुल गांधी

रॉबर्ट वाड्रा और चिदंबरम पर जरूर कराएं जांच, लेकिन राफेल डील पर तो जवाब दीजिए: राहुल गांधी

राफेल विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फेंस के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राफेल घोटले में पीएम मोदी सीधे शामिल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने लोगों के 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी की है। 

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' का हवाला देते हुए पीएम पर गंभीर आरोप लगाए है। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे का विरोध किया था। राहुल ने कहा कि पीएम ने सीधे तौर पर डील में हस्तक्षेप किया था। मोदी ने भारतीय वायुसेना के 30 हजार करोड़ का नुकसान कराया। पीएम ने लोगों के पैसे चोरी करके अनिल अंबानी को दिए। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एचएएल की जगह अनिल अंबानी की कंपनी को डील दिलवाई। 

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा और चिदंबर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि वाड्रा और चिदंबरम पर जरूर जांच कराएं, लेकिन राफेल डील पर भी जवाब दें। 


पीएम मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कल अपने भाषण में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहा था। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी दोहरे व्यक्तित्व के हैं स्किजोफ्रेनिया है। उन्होंने कहा कि 'उनकी दो पर्सनैल्टी हैं एक वक्त में चोर और एक वक्त में चौकीदार बन जाते हैं। वह खुद को चोर चौकीदार दोनों बता रहे हैं।'


प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि सशस्त्र बल से जुड़े भाईयों और बहनों आप हमारे रक्षक हैं।आप देश के लिए जीवन की कुर्बानी देते हैं। कृपया आप सुबह 10:30 बजे लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूर देखें। 



 

Web Title: Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi for rafael deal addresses the media News updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे