अनिल अंबानी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी पर राहुल का हमला, अब राफेल पर दिया ये बयान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 26, 2018 11:11 AM2018-09-26T11:11:07+5:302018-09-26T11:33:20+5:30

Rahul Gandhi Hits PM Modi over Skills India Program: पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने किल इं‌डिया प्रोग्राम चलाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है।

Rahul gandhi attacks on PM modi, says PM'S-KILL India Program | अनिल अंबानी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी पर राहुल का हमला, अब राफेल पर दिया ये बयान

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 26 सितंबरः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला। पहले पीएम मोदी को चोर बता चुके राहुल गांधी ने इस बार पीएम मोदी की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्किल इंडिया प्रोगाम को "किल इंडिया प्रोग्राम" बता दिया। उन्होंने एक ट्वीट में भारत की बेरोजगारी का हवाला देते हुए कहा, "देश में इस वक्त 20 सालों में बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर है। जबकि पीएम मोदी का ध्यान एचएएल जैसी कंपनी से 30 हजार करोड़ रुपये चुराकर एक बिना स्किल वाले शख्स को एयरक्राफ्ट बनाने का अनुबंध दे दिया।"

राहुल गांधी ने अपनी बात कहने के लिए एक हफींगटन पोस्ट की एक खबर का हवाला दिया है। खबर में बीते 20 सालों में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी होने के बारे में जानकारियां हैं। हफींगटन पोस्ट के अनुसार मंगलवार को अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ सस्टेनबल इंप्लॉयमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कई सालों से देश में बेरोगारी का स्तर 2 से 3 प्रतिशत से बढ़कर अब 16 फीसदी के आसपास हो गई है। यह बीते 20 सालों में सबसे ज्यादा हैं। वर्तमान में देश सृजित हो रहे रोजगार में करीब 82 फीसदी पुरुष और 92 फीसदी महिलाओं को 10 हजार रुपये तक की ही आमदनी हो पा रही है।

रिपोर्ट में एक विरोधाभास का भी जिक्र है। रिपोर्ट ने सरकार की ओर से लगातार बढ़ रही देश के नागरिकों की जीडीपी का असर रोजगार पर ना पड़ने का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार अगर लोगों की जीडीपी बढ़ रही है तो रोजगार का सृजन भी ज्यादा होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ सालों में 10 फीसदी तक जीडीपी बढ़ने की जानकारियां जारी की गईं, लेकिन नौकरियों में लगातार गिरावट आईं। यही नहीं पढ़े-लिखे लोगों में भी रोजगारी की भारी समस्या का उल्लेख किया गया है। इसे भारत के लिए 'नई' समस्या के नाम से उल्लिखित किया गया है।


इसी को आधार बनाते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी की स्किल इंडिया प्रोग्राम की ओर इशारा करते हुए किल इंडिया प्रोग्राम का उल्लेख किया। उन्होंने उस शख्स के बारे में भी लिखा जिन पर भारतीय सेना के लिए एयरक्राफ्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस का आरोप है कि उनमें कोई स्किल नहीं था लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें 30 हजार करोड़ का अनुबंध दे दिया। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर है। राहुल का यह बयान उसी दिशा में अगला कदम है।

English summary :
Indian National Congress Party President Rahul Gandhi again hits Prime Minister Narendra Modi on Wednesday. Earlier, Rahul, who first described PM Modi as a thief, Now this time the most ambitious scheme of PM Modi, the Skills India program, as a "kill India program". Referring to India's unemployment in a tweet, he said, "In the 20 years, unemployment in the country is at the highest level.


Web Title: Rahul gandhi attacks on PM modi, says PM'S-KILL India Program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे