राहुल गांधी ने छात्रा से कहा-'कॉल मी राहुल', लड़की ने इस अंदाज में दिया जवाब

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2019 15:12 IST2019-03-13T15:12:54+5:302019-03-13T15:12:54+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में छात्राओं के साथ बीतचीत करते हुए दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति की काफी तारीफ की। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह जीएसटी में सुधार करेगी। 

Rahul Gandhi asks a student call him Rahul, when she starts a question | राहुल गांधी ने छात्रा से कहा-'कॉल मी राहुल', लड़की ने इस अंदाज में दिया जवाब

राहुल गांधी ने छात्रा से कहा-'कॉल मी राहुल', लड़की ने इस अंदाज में दिया जवाब

लोकसभा चुनावों 2019 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चेन्नई में 13 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करने गए थे। राहुल गांधी यहां कॉलेज के छात्राओं से बातचीत के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर महज कुछ घंटे में ही वायरल हो गया। 

राहुल गांधी यहां अलग ही अंदाज में दिखें, वो जींस और ग्रे कलर की टी-शर्ट में पहुंचे थे। राहुल गांधी से यहां सवाल पूछने के लिए छात्रा खड़ी हुई। छात्रा ने राहुल को 'राहुल सर' बोलकर संबोधित किया। तो इसपर राहुल गांधी ने कहा, कि क्या आप मुझे राहुस बुलाकर बात कर सकती है? राहुल गांधी के ये बोलते ही सारे स्टेडियम में बैठे लोग हंसने लगे। फिस उस छात्रा ने कहा,  मैं थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन ठीक है... 'Hi Rahul' राहुल गांधी का ये कार्यक्रम चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में था।


राहुल गांधी ने यहां महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात की और इसके साथ ही साउथ इंडिया में महिलाओं की स्थिति की तारीफ भी की। इसके अलावा राहुल गांधी ने यहां नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा,  मोदी एक 'भ्रष्ट' व्यक्ति हैं।  उन्होंने राफेल सौदे में समानांतर बातचीत की भी बात की है। 

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी योजना एक क्रांतिकारी विचार है। राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह जीएसटी में सुधार करेगी। 

Web Title: Rahul Gandhi asks a student call him Rahul, when she starts a question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे