गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा-'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज', प्रियंका गांधी ने भी घेरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 22, 2020 11:14 IST2020-07-22T11:14:48+5:302020-07-22T11:14:48+5:30

गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार (22 जुलाई) तड़के मौत हो गई। विक्रम जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।

Rahul gandhi and priyanka gandhi says Gundaraj in UP over Ghaziabad Journalist Vikram Joshi murder | गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा-'वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज', प्रियंका गांधी ने भी घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsपत्रकार विक्रम जोशी विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार (20 जुलाई) रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी। पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है और 6 को हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी (Journalist Vikram Joshi) की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश (uttar pradesh)  की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने यूपी में गुंडाराज है। पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान बुधवार (22 जुलाई) की सुबह चार बजे मौत हो गई है। गाजियाबाद में 20 जुलाई की रात कुछ बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी के सिर में गोली मारी थी। पत्रकार विक्रम जोशी ने भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था। 

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, ''अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।''

वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, ''गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए। एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी। इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?''

सीएम योगी ने दी- 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आ​र्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है। उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा। 

पत्रकार विक्रम जोशी हत्या मामले की सारी अपडेट

बदमाशों ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी को सिर में गोली मार दी थी। अधिकारियों ने बताया कि जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जोशी को विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार (20 जुलाई) रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी।

जोशी के परिवार के एक सदस्य ने, हां, वह (विक्रम जोशी) अब जीवित नहीं हैं। जोशी ने अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह करीब चार बजे दम तोड़ दिया।

पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या मामले में यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची जारी की। जिसमें से 3 आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि 6 को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है।

पत्रकार विक्रम जोशी का भांजा ने कहा, कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे। जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था। मेरे मामा उसे लेकर घर जा रहे थे। तभी कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी। हम इंसाफ चाहते हैं। 

English summary :
Journalist Vikram Joshi has died during treatment at four in the morning on Wednesday (July 22). On July 20 night in Ghaziabad, some miscreants shot journalist Vikram Joshi in the head. Journalist Vikram Joshi opposed the molestation of Bhanji.


Web Title: Rahul gandhi and priyanka gandhi says Gundaraj in UP over Ghaziabad Journalist Vikram Joshi murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे